लोहरदगा: लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के भोक्ता बगीचा में रविवार को सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई. यहां रामनवमी मेले में आग लगाई गई और रामनवमी जुलूस पर पथराव किया गया. इसके बाद से आसपास के इलाके में भी बवाल मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात पर काबू पाया. पथराव-मारपीट और आगजनी में 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं. घायलों में से तीन लोगों की हालत नाजुक है. इन्हें इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है. पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. जिस गांव में यह घटना हुई है. उस इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें-मैं झारखंड बोल रहा हूं...कर्बला चौक और खूंटी विवाद से विचलित हूं मैं...
बता दें कि लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के हिरही, भोक्ता बगीचा, कुजरा आदि गांवों में रविवार शाम सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई. सदर थाना क्षेत्र के हिरही गांव में कब्रिस्तान के समीप रामनवमी जुलूस में पथराव की घटना के बाद हालात बिगड़ गए. हिरही गांव में रामनवमी जुलूस में पथराव की घटना के बाद हिरही और उसके आसपास के गांवों में बवाल मच गया. इस घटना में एक विशेष समुदाय के उपद्रवियों ने दर्जन भर वाहनों को भी फूंक डाला.