लोहरदगा : जिले के पेशरार की घाटियों में चार अक्टूबर 2000 को नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए एसपी अजय कुमार सिंह की प्रतिमा का रविवार को लोहरदगा एसपी कार्यालय परिसर में अनावरण किया गया. इस कार्यक्रम में राज्य के कई वरीय पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. सभी ने शहीद एसपी को नमन किया. इस मौके पर शहीद एसपी के माता-पिता को सम्मानित किया गया. इसके अलावा सभी ने शहीद के संकल्पों को पूरा करने का प्रण भी लिया. कार्यक्रम में अपर पुलिस महानिदेशक (वायरलेस) राजकुमार मलिक, अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान) संजय आनंदराव लाटकर, दक्षिणी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक अनूप बिरथरे, लोहरदगा उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, एसपी आर रामकुमार, सीआरपीएफ 158 बटालियन के कमांडेंट राहुल कुमार आदि मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-Lohardaga Crime: घर में घुसकर महिला के साथ किया गंदा काम, पुलिस ने किया गिरफ्तार
शहीद एसपी के नाम पर पुस्तकालय का निर्माण कराया गयाःप्रतिमा अनावरण के बाद लोहरदगा के पेशरार में शहीद अजय कुमार सिंह पुस्तकालय का भी उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधिकारियों और कर्मियों ने शहीद एसपी को श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान को याद किया. इस मौके पर अपर पुलिस महानिदेशक आरके मलिक ने कहा कि शहीद एसपी अजय कुमार सिंह के बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा. हमें उनके बताए मार्ग पर चलते हुए समाज को अपराध और उग्रवाद मुक्त बनाना है. अपर पुलिस महानिदेशक अभियान संजय आनंदराव लाटकर ने भी अजय कुमार सिंह के साथ बिताए हुए समय को याद किया.
समाज को नक्सलवाद से मुक्त करने का लिया गया संकल्पः इस मौके पर राज्य के टॉप पुलिस अधिकारियों के अलावे लोहरदगा प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे. झारखंड राज्य गठन से ठीक पहले नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में एसपी अजय कुमार सिंह शहीद हो गए थे. शहीद एसपी के बलिदान को याद करते हुए नक्सलवाद से समाज को मुक्त बनाने का संकल्प भी लिया गया. कार्यक्रम में मौजूद पुलिस अधिकारियों ने नम आंखों से शहीद एसपी को श्रद्धांजलि दी. इससे पहले प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक वायरलेस आरके मलिक को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.