लोहरदगा: जिले में बुधवार को कोरोना जांच को लेकर स्पेशल ड्राइव चलाया गया. इसी क्रम में शहर के अग्रवाल मोहल्ला, अपर बाजार, लहेरी मोहल्ला आदि क्षेत्रों में डोर टू डोर लोगों की जांच की गई.
जांच के क्रम में कोविड-19 के जिला नोडल पदाधिकारी डॉक्टर शंभू नाथ चौधरी, सदर अंचलाधिकारी प्रमेश कुशवाहा भी मौजूद रहे. अधिकारियों ने लोगों से जांच को लेकर अपील की.
जांच से कतरा रहे लोग
लोहरदगा में कोरोना वायरस जांच को लेकर लोग सामने नहीं आ रहे हैं, जिसकी वजह से संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. लोहरदगा जिले में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद अब तक 24027 लोगों की जांच की गई है, जबकि 23,467 लोगों की जांच रिपोर्ट भी आ चुकी है.
लोहरदगा में संक्रमित लोगों का आंकड़ा 1045 हो चुका है. संक्रमण के बढ़ने की एक बड़ी वजह लोगों का जांच में सहयोग नहीं करना है.