झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगाः कोरोना जांच को लेकर चला स्पेशल ड्राइव, डोर टू डोर हुई जांच - लोहरदगा में डोर टू डोर कोरोना जांच

लोहरदगा जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से प्रशासन में भारी हड़कंप है. प्रशासन ने अब विशेष अभियान चलाते हुए डोर टू डोर लोगों की कोरोना जांच की. दूसरी ओर इसमें नागरिकों का सहयोग नहीं मिल रहा है.

कोरोना स्पेशल ड्राइव
कोरोना स्पेशल ड्राइव

By

Published : Sep 23, 2020, 6:05 PM IST

लोहरदगा: जिले में बुधवार को कोरोना जांच को लेकर स्पेशल ड्राइव चलाया गया. इसी क्रम में शहर के अग्रवाल मोहल्ला, अपर बाजार, लहेरी मोहल्ला आदि क्षेत्रों में डोर टू डोर लोगों की जांच की गई.

कोरोना स्पेशल ड्राइव

जांच के क्रम में कोविड-19 के जिला नोडल पदाधिकारी डॉक्टर शंभू नाथ चौधरी, सदर अंचलाधिकारी प्रमेश कुशवाहा भी मौजूद रहे. अधिकारियों ने लोगों से जांच को लेकर अपील की.

जांच से कतरा रहे लोग

लोहरदगा में कोरोना वायरस जांच को लेकर लोग सामने नहीं आ रहे हैं, जिसकी वजह से संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. लोहरदगा जिले में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद अब तक 24027 लोगों की जांच की गई है, जबकि 23,467 लोगों की जांच रिपोर्ट भी आ चुकी है.

लोहरदगा में संक्रमित लोगों का आंकड़ा 1045 हो चुका है. संक्रमण के बढ़ने की एक बड़ी वजह लोगों का जांच में सहयोग नहीं करना है.

यही कारण है कि स्पेशल ड्राइव के दौरान स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी खुद मौजूद रहकर लोगों से जांच की अपील कर रहे हैं.

लगातार एक ही क्षेत्र में संक्रमण फैलना गंभीर स्थिति की ओर इशारा कर रहा है. शहर के जिस इलाके में फिलहाल सबसे अधिक संक्रमण है, उस इलाके को एक महीने पहले ही संक्रमण मुक्त किया गया था.

यह भी पढ़ेंःरांचीः तालाब में नहाने के दौरान हुआ हादसा, डूबने से लड़के की मौत

फिर एक बार उसी क्षेत्र में संक्रमण का दायरा बढ़ गया है. लोहरदगा शहरी क्षेत्र में कोरोना जांच को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने स्पेशल ड्राइव चलाया है. इस दौरान डोर टू डोर लोगों की जांच की गई है.

लोगों से जांच को लेकर आगे आने की अपील भी की गई. स्वास्थ्य विभाग लोहरदगा शहर में संक्रमण पर विराम लगाने को लेकर लगातार इस प्रकार का अभियान चलाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details