झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विशेष अभियानः सिर्फ वैक्सीन ही काफी नहीं, सतर्कता भी जरूरी- सिविल सर्जन - लोहरदगा में टीकाकरण अभियान

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोहरदगा में कोरोना का टीकाकरण को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. लोगों से टीका लेने की अपील भी की जा रही है. इस दौरान सिविल सर्जन ने कहा है कि सिर्फ वैक्सीन लेना काफी नहीं है, सतर्कता बरतना भी जरूरी है.

special campaign run for vaccination in lohardaga
सिविल सर्जन

By

Published : Apr 20, 2021, 2:31 PM IST

लोहरदगा: जिला में कोरोना से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि अब तक कुल 2306 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं. लोहरदगा में अब तक 18 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है. जहां तक टीकाकरण की बात है तो लोहरदगा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक 50 हजार लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर टीका दिया जा चुका है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग बार-बार यह बात कह रही है कि टीकाकरण कोरोना से बचाने का एकमात्र विकल्प नहीं है, बल्कि हमें वर्तमान में वह तमाम सावधानियां बरतनी होंगी, जो सरकार की ओर से सुझाई गई है. इसके बावजूद लोहरदगा में लोग लापरवाह दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें-रांची से इलाज के लिए लोहरदगा लाए जाएंगे मरीज, स्वास्थ्य व्यवस्था को किया जाएगा बेहतर- वित्त मंत्री


टीकाकरण के लिए विशेष अभियान
कोरोना से संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला में टीकाकरण को लेकर अभियान चलाने के साथ-साथ लोगों से अपील भी की जा रही है कि वह कोरोना का टीका जरूर लें. इसके साथ ही ऐसा भ्रम ना पालें की टीका लेने के बाद वह पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएंगे. टीका लेने के बाद और भी खतरा रहता है. ऐसे में ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है, मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें.

सुरक्षित रहने की है जरूरत

सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार कहते हैं कि टीका लेने से यह नहीं मान लेना चाहिए कि हम सुरक्षित हो गए. बल्कि हमें कम से कम 21 दिनों तक सुरक्षित रहने की जरूरत है. दूसरे लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करना चाहिए. विभाग 20 और 21 अप्रैल को टीकाकरण को लेकर विशेष अभियान चला रहा है. इसके बाद 23 और 24 अप्रैल को विशेष अभियान चलाया जाएगा. लोहरदगा जिला में अब तक 50 हजार लोगों को टीका दिया जा चुका है. जबकि 90 हजार से ज्यादा लोगों सैंपल लेकर कोरोना की जांच की जा चुकी है.

लोग है लापरवाह
लोहरदगा जिला में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बावजूद लोग लापरवाह हैं. यही वजह है कि संक्रमण लगातार फैल रहा है. स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी का लोगों पर असर नहीं पड़ रहा है. कोरोना से बचाव को लेकर टीका लेने के बाद लोग ज्यादा लापरवाही दिखाते हैं. जहां-तहां घूमते हैं, मास्क का उपयोग नहीं करते हैं, ऐसे में संक्रमण काफी तेजी के साथ फैल रहा है. स्वास्थ्य विभाग में आम लोगों के लिए परामर्श देते हुए उनसे संक्रमण से बचाव को लेकर आवश्यक उपाय करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details