झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में कोरोना जांच को लेकर चला विशेष अभियान, 5 हजार 886 लोगों की हुई जांच

लोहरदगा जिले में स्वास्थ्य विभाग ने हर एक व्यक्ति की कोरोना जांच का लक्ष्य निर्धारित किया है. इस जांच अभियान के दौरान 4 हजार लोगों के सैंपल की जांच का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन लक्ष्य से कहीं अधिक 5 हजार 886 लोगों के सैंपल की जांच हुई.

Special campaign ran for Corona test in Lohardaga
लोहरदगा में कोरोना जांच को लेकर चला विशेष अभियान

By

Published : Nov 29, 2020, 7:36 PM IST

लोहरदगा:कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को रोकने को लेकर जिले में दो दिनों का विशेष जांच अभियान चलाया गया. इस जांच अभियान के दौरान 4 हजार लोगों के सैंपल की जांच का लक्ष्य रखा गया था. जांच में लोगों ने भी पूरा सहयोग किया. लक्ष्य से कहीं अधिक 5 हजार 886 लोगों के सैंपल की जांच हुई. जांच के दौरान कुल छह लोग संक्रमित पाए गए. संक्रमण रोकने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में कई टीमों का गठन करते हुए सैंपल लेते हुए लोगों की जांच की.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-भारत को सबसे पहले मिलेगी कोरोना वैक्सीन : अदार पूनावाला

हर एक व्यक्ति की जांच का है लक्ष्य
लोहरदगा जिले में स्वास्थ्य विभाग ने हर एक व्यक्ति की कोरोना जांच का लक्ष्य निर्धारित किया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहले दिन 2 हजार 865 लोगों के सैंपल की जांच की गई, जबकि दूसरे दिन 2 हजार 981 लोगों के सैंपल की जांच हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में अभियान चलाते हुए रैपिड एंटीजन टेस्ट के तहत 2 हजार 210 लोगों की पहले दिन जांच की, जबकि आरटीपीसीआर के तहत 412 लोगों की जांच पहले दिन की. वहीं, ट्रू नेट के तहत 243 लोगों के सैंपल की जांच पहले दिन हुई. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दूसरे दिन जांच अभियान को गति देते हुए जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की जांच की, जिसमें दूसरे दिन 2 हजार 345 लोगों की रैपिड एंटीजन टेस्ट जांच हुई. वहीं, आरटीपीसीआर के तहत 323 लोगों के सैंपल की जांच की गई, जबकि ट्रू-नेट के तहत 313 लोगों की जांच की गई है.

ये भी पढ़ें-एक देश, एक चुनाव : क्या कहता है संविधान, कब छिड़ी थी बहस

जांच के लिए अब तक 61944 लोगों का लिया गया सैंपल
लोहरदगा में स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस को रोकने के लिए लगातार अभियान चला रहा है. जिले में अब तक 1 हजार 692 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं. हालांकि, जिले में वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण के मात्र 40 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1 हजार 642 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. लोहरदगा जिले में कोरोना से संक्रमित दस लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले एक युवक ने सदर अस्पताल परिसर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. स्वास्थ्य विभाग ने अब तक जिले में 61 हजार 944 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details