झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में सिपाही से तीन हजार रुपये रिश्वत ले रहा था अकाउंटेंट, एसीबी ने किया गिरफ्तार

लोहरदगा एसपी कार्यायल में कार्यरत अकाउंटेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई रांची एसीबी की टीम ने की है. गिरफ्तार आरोपी पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

SP office accountant
लोहरदगा में सिपाही से तीन हजार रुपये रिश्वत ले रहा था अकाउंटेंट

By

Published : Jul 5, 2022, 9:40 PM IST

लोहरदगा:एसपी कार्यालय का अकाउंटेंट एक सिपाही से टीए का पैसा निकालने के बदले में तीन हजार रुपये रिश्वत ले रहा था. इसी बीच एसीबी की टीम पहुंची और अकाउंटेंट को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अकाउंटेंट को एसीबी की टीम ने अपने साथ रांची ले गई.

यह भी पढ़ेंःACB कोर्ट में लंबित मामलों की सुनवाई में आएगी तेजी, सरकारी वकील से मिले एसीबी के डीजी




एसीबी रांची की टीम ने एसपी कार्यालय के कार्यरत लेखा शाखा के अकाउंटेंट शैलेश कुमार को तीन हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. अकाउंटेंट के खिलाफ लोहरदगा जिला बल में प्रतिनियुक्त पुलिस आरक्षी ने लिखित शिकायत की थी. इसके बाद एसीबी मामले की जांच की और अकाउंटेंट को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया. सिमडेगा जिला के बानो थाना क्षेत्र के बरसलोईया पोस्ट के कोनसोदे गांव के रहने वाले रूप नारायण महतो ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पास लिखित शिकायत की थी. शिकायत में कहा कि अकाउंटेंट शैलेश कुमार टीए के 33 हजार रुपये की निकासी के बदले तीन हजार रुपये रिश्वत की मांग की है.

इस शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम मंगलवार की शाम लोहरदगा पहुंची और कार्रवाई की. एसीबी की टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि अकाउंटेंट को रिश्वत लेते दफ्तार से ही गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी पर कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details