झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में पुत्र ने पिता को टांगी से काट डाला, आरोपी गिरफ्तार - लोहरदगा में पुत्र ने टांगी से काटकर अपने पिता की हत्या

लोहरदगा में पुत्र ने टांगी से काटकर अपने पिता की हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी के परिवार ने हत्या के सबूत को मिटाने का प्रयास किया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है, साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

शव के साथ पुलिस

By

Published : Aug 16, 2019, 5:29 PM IST

लोहरदगा: जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के भौंरो पंचायत अंतर्गत नवाटोली गांव में नशे में धुत पुत्र धनकुमार उरांव ने अपने पिता सुकरा उरांव जो कि 55 वर्ष के थे, उनकी बेरहमी से टांगी से मारकर हत्या कर दी. वहीं सूचना मिलते ही भंडरा थाना प्रभारी संतकुमार राय ने अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही हत्यारे पुत्र धनकुमार उरांव को गिरफ्तार कर लिया है.

देखें पूरी खबर

हत्यारा पुत्र धनकुमार उरांव ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वो अपने पिता से परेशान था. पिता रोज शराब पीकर गाली-गलौच करता था, जिससे तंग आकर हत्या की घटना को अंजाम दिया. आरोपी पुत्र ने पिता सुकरा उरांव की टांगी से मारकर हत्या कर दी.

ये भी देखें- ट्रैक्टर और ऑटो में जोरदार टक्कर, दो की मौत, तीन घायल


घटना के बाद धनकुमार उरांव फरार हो गया था. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने हत्यारे पुत्र को गिरफ्तार कर करवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details