लोहरदगा: पूरा देश माता की आराधना में जुटा हुआ है. नारी शक्ति की पूजा की जा रही है. इन सब के बीच एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने समाज को शर्मसार कर दिया है. लोहरदगा में एक आठ साल की बच्ची के साथ पिछले 18 दिनों से यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. वह भी एक विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण के सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. घटना को लेकर लोग हैरान हैं. पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है. एसपी ने घटना की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें:टीवी सीरियल की इस एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरे साथ हुआ यौन शोषण', जानें क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, एक किराए के मकान रहने वाले बिहार के भागलपुर के रहने वाले जयदयाल कुमार गुप्ता दो अक्टूबर से ही एक बच्ची को यौन प्रताड़ना का शिकार बना रहा था. जब बच्ची को सहन नहीं हुआ तो उसने पड़ोसियों को जानकारी दी. जिसके बाद आरोपी के कुकृत्य के बारे में पुलिस को जानकारी दी गई. बच्चों के अधिकारों के लिए काम करने वाली होप की मैनेजिंग ट्रस्टी मनोरमा एक्का इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने कहा है कि उन्हें यह सोचकर भी डर लगता है कि एक बच्ची के साथ कोई इतनी घिनौनी हरकत कैसे कर सकता है. आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
इस घटना की लोहरदगा एसपी हरीश बिन जमां ने पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई की है. हालांकि आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर एसपी ने फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं की है. लोहरदगा शहरी क्षेत्र के पावरगंज संजय गांधी पथ में संचालित विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण के सामाजिक कार्यकर्ता ने यह संगीन अपराध किया है.
इस मामले को लेकर लोहरदगा जिले के महिला थाना में आरोपित के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है. घटना को लेकर पीड़िता का मेडिकल जांच कराया गया है. साथ ही सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान भी दर्ज कराया गया है. आरोपी की पहचान विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण के सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत बिहार के भागलपुर के रहने वाले जयदयाल कुमार गुप्ता के रूप में हुई है.