लोहरदगा: कोरोना संक्रमण का असर आम जनजीवन के साथ-साथ सरकारी व्यवस्था पर भी साफ तौर पर पड़ने लगा है. तीन प्रखंड के कार्यालय में ताला लटक गया है. जिले के किस्को प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड कार्यालय, सदर प्रखंड कार्यालय और सेन्हा प्रखंड कार्यालय में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं.
72 घंटे के लिए कार्यालय किया गया बंद
किस्को प्रखंड कार्यालय के तीन कर्मचारी संक्रमित मिले हैं. सेन्हा प्रखंड कार्यालय का एक और सदर प्रखंड कार्यालय का एक कर्मचारी संक्रमित पाया गया है. संक्रमित मरीजों का मामला सामने आने के बाद एहतियातन कम से कम 72 घंटे के लिए कार्यालय को बंद कर दिया गया है. पदाधिकारी और कर्मचारी वर्क एट होम में चले गए हैं.
संक्रमित लोगों की संख्या पहुंची 349
जिले में काफी तेजी से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. देखते ही देखते जिले में कुल 349 संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं. हालांकि स्वस्थ होने के बाद 238 संक्रमित मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. बावजूद इसके अभी काफी संख्या में संक्रमित मरीज विभिन्न कोविड-19 में भर्ती हैं.