लोहरदगा: जिले में विगत 23 जनवरी को तिरंगा यात्रा के दौरान हुई हिंसक घटना के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया था. इस हिंसक घटना में करोड़ों की संपत्ति बर्बाद हो गई. आगजनी, तोड़फोड़, मारपीट, लूट की घटनाओं की वजह से लोहरदगा बिल्कुल अशांत हो गया. इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से चोटिल हुए हैं.
घटना को लेकर लोहरदगा के शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में भय का माहौल बन गया. ऐसे में पुलिस प्रशासन के लिए स्थिति को संभालना काफी चुनौतीपूर्ण हो गया था. लोहरदगा में अब जनजीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है. हालांकि अब भी स्थिति भयावह बनी हुई है.
लोहरदगा की घटना को लेकर पुलिस प्रशासन की कार्रवाई तेज हो चुकी है. पुलिस प्रशासन की ओर से पूरे घटनाक्रम की जांच को लेकर एसआईटी का गठन किया गया है. जिसमें डीएसपी स्तर के अधिकारी शामिल है. एसआईटी ने अपनी जांच की प्रक्रिया को भी प्रारंभ कर दिया है. रांची जोन के आईजी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि एसआईटी में शामिल अधिकारियों ने जांच को प्रारंभ कर दिया है. पुलिस प्रशासन का प्रयास है कि इस घटना में शामिल कोई भी दोषी बख्शा न जाए. इसके साथ ही किसी बेगुनाह को फंसाया भी ना जाएगा. इसके लिए हम पर्याप्त साक्ष्यों और पूरी जांच के बाद ही कार्रवाई कर रहे हैं.