लोहरदगा: जिले में 23 जनवरी को तिरंगा यात्रा के दौरान हुई हिंसक घटना के बाद पहली बार महाशिवरात्रि के मौके पर लोहरदगा झूम उठा. लोहरदगा के शहरी क्षेत्र में महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा शिव बारात निकाली गई, जिसमें शिवभक्त झूम उठे.
लगभग एक महीने तक लोहरदगा में अशांति का माहौल था. 23 जनवरी को तिरंगा यात्रा के दौरान हुई हिंसक घटना के बाद जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया था. लोग घरों में कैद होकर रह गए थे, लेकिन शुक्रवार को शिवरात्रि के दिन लोग घरों से बाहर आए और बाबा भोले की पूजा-अर्चना की.