लोहरदगाः जिले में सैकड़ों भक्तों की टोली रांची के पहाड़ी मंदिर के लिए रवाना हुई. सभी शिव भक्त सावन की पहली सोमवारी पर पहाड़ी मंदिर में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करेगें. पदयात्रा के दौरान कांवरियों के लिए जगह-जगह पर स्वागत के प्रबंध किए गए हैं. पूरे रास्ते शिव संगीत का इंतजाम किया गया है.
कांवरियों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वहीं, शिव भक्तों को कोई परेशानी ना हो इसे लेकर सनातन धर्मावलंबियों द्वारा कई स्थानों पर विशेष व्यवस्था भी की गई है. पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का भी इंतजाम किया है. लोहरदगा से रांची तक पुलिस बल कांवरियों को सुरक्षा प्रदान करेगी. भगवान भोलेनाथ के भक्त हर साल इसी प्रकार से जल अर्पण के लिए रवाना होते हैं.