झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

वाहन चालक ने जिला प्रशासन को दिया धोखा, मेडिकल पास के सहारे रांची से 7 लोगों को पहुंचाया लोहरदगा - लोहरदगा में लॉकडाउन का उल्लंघन

लोहरदगा में एक वाहन चालक अपनी गाड़ी में हिंदपीढ़ी से 7 लोगों को लेकर पहुंच गया. जिसके बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है और वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Seven people from Hindpiri reached Lohardaga by vehicle
हिंदपीढ़ी के 7 लोग पहुंचे लोहरदगा

By

Published : Apr 16, 2020, 12:08 PM IST

लोहरदगा:जिले में लॉकडाउन के दौरान एक वाहन चालक ने मेडिकल इमरजेंसी के लिए बनवाए गए पास के सहारे रांची के हिंदपीढ़ी से सात लोगों को लोहरदगा पहुंचाया. इसमें तीन महिला, तीन पुरुष और एक बच्चा शामिल है. मामले की जानकारी मिलने के बाद लोहरदगा जिला प्रशासन के होश उड़ गए.

देखें पूरी खबर

मामले की जाानकारी मिलने के बाद एसपी प्रियदर्शी आलोक के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद सभी लोगों को तत्काल इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल सभी का ब्लड सैंपल लेकर उसे जांच के लिए भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें:-लॉकडाउन: गरीब और बेसहारा लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला रही युवाओं की टोली

क्या है मामला

लोहरदगा के एक व्यक्ति ने कैंसर पेशेंट को रांची ले जाने के लिए जिला प्रशासन से मेडिकल पास बनवाया था. वह पेशेंट को लेकर रांची भी गया. इसके बाद पेशेंट को अस्पताल में छोड़कर वापस लोहरदगा लौटते समय रांची के हिंदपीढ़ी से 7 लोगों को अपने वाहन में बैठाकर लोहरदगा ले आया, जिसमें कैंसर पीड़ित की बेटी भी शामिल थी. इस बात की जानकारी लोहरदगा जिला प्रशासन को हुई. जिसके बाद जिला प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल के साथ वाहन चालक के घर में पहुंचकर सभी 7 लोगों को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां से सभी के सैंपल को जांच के लिए रांची भेजा गया है. इस मामले में वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की गई है.

घटना के बाद लोहरदगा जिला प्रशासन काफी ज्यादा सतर्कता बरत रही है. मेडिकल पास के दुरुपयोग का मामला सामने आने के बाद वाहन जांच अभियान को भी तेज कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details