लोहरदगाः नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान शुक्रवार को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को नक्सली संगठन के 20 अत्याधुनिक हथियार मिले हैं. इन हथियारों को लोहरदगा जिले के सुदूरवर्ती जोबांग थाना क्षेत्र के हरकट्ठा जंगल से बरामद किया गया है. नक्सलियों ने इन हथियारों को जमीन के अंदर गाड़ दिया था. गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए हथियारों को बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ें-देखिए, सुरक्षाबलों के हाथ लगे नक्सली आखिर हैं कौन?
भाकपा माओवादी नक्सलियों के पास अत्याधुनिक हथियार हैं. लोहरदगा में कोयल-शंख जोन के भाकपा माओवादी नक्सलियों द्वारा जंगल में छिपा कर रखे गए हथियारों की बरामदगी हुई तो पुलिस के भी होश उड़ गए. नक्सली एलएमजी जैसे धातक हथियार ले कर घूम रहे हैं. लोहरदगा में जानिये की क्या-क्या हथियार मिले हैं?
कई घातक हथियार मिले हैं: लोहरदगा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जिले के जोबांग थाना क्षेत्र के हरकट्टा जंगल से कई घातक हथियार बरामद किए हैं. पुलिस ने पेशरार जंगल से भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के जिन 20 हथियारों को बरामद किया है. उसमें एलएमजी एक, थ्री फिफ्टीन का राइफल एक, इंसास दो, सेमी ऑटोमेटिक राइफल तीन, थ्री नॉट थ्री राइफल पांच और एसएलआर आठ और लगभग दो सौ कारतूस शामिल हैं.
लोहरदगा पुलिस नक्सलियों के खिलाफ लगातार सफलता प्राप्त कर रही है. पुलिस की टीम ने नक्सलियों के पास से कई घातक हथियार बरामद किए हैं. अब गिनती के नक्सलियों के पास हथियार बचे हुए हैं. उम्मीद की जा रही है कि पुलिस जल्द ही इन नक्सलियों और हथियारों तक भी पहुंच जाएगी.