लोहरदगा: जिले में अब स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है. जिला प्रशासन द्वारा स्थिति को सामान्य बनाने को लेकर जनमानस से सहयोग लिया जा रहा है. कर्फ्यू में लगातार ढील के समय में बढ़ोतरी करते हुए लोगों को राहत दी जा रही है.
शुक्रवार को सरकारी कार्यालय और धान क्रय केंद्र को खोलकर लोगों को राहत दी गई. वहीं, शनिवार से जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल और कॉलेज भी खोले जा रहे हैं. इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक निर्देश भी जारी किए गए हैं.
कर्फ्यू में ढील के दौरान लोगों को जिला प्रशासन के निर्देशों का भी पालन करना होगा. शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा कर्फ्यू में कुल 7:30 घंटे की ढील दी गई है. इसके तहत सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक और दोपहर 2:00 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई है. कर्फ्यू में ढील के दौरान लोग आवश्यक सामग्रियों की खरीद कर पाएंगे. इसमें दवा, राशन, खाद्य सामग्री आदि की दुकानें खुली रहेंगी.
ये भी पढ़ें: कुख्यात अपराधी गेंदा सिंह की अदालत में हुई पेशी, तुपुदाना के जमीन कारोबारी राजेश तिर्की हत्याकांड का है मामला
कर्फ्यू में ढील की अवधि में लोग सरकारी कार्यालयों में पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान करा पाएंगे. इसके अलावा प्रखंड के सभी धान क्रय केंद्रों में कर्फ्यू में ढील के दौरान किसान पहुंचकर धान की बिक्री भी कर पाएंगे. जिला प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि कर्फ्यू में ढील के दौरान कुछ शर्तों का पालन करना होगा. जिन लोगों ने सरस्वती पूजा की है. वे लोग सुबह 9:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक संबंधित थाना को पहले से सूचित करते हुए पारंपरिक स्थलों में प्रतिमा का विसर्जन कर सकते हैं.
प्रतिमा विसर्जन के दौरान किसी प्रकार का नारा और लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं करना है. मूर्ति विसर्जन कार्य में एक साथ 4 से अधिक व्यक्ति जमा नहीं होंगे. विसर्जन स्थल तक जाने के लिए वाहन का प्रयोग करेंगे. ढील की अवधि में सभी धर्मों के लोग अपने-अपने धर्म स्थलों पर अपने धार्मिक कार्य बिना लाउडस्पीकर का उपयोग किया कर सकते हैं.
जिला प्रशासन द्वारा यह भी तय किया गया है कि प्रार्थना और इबादत को लेकर प्रशासन के निर्देशों का पालन करना जरूरी होगा. स्कूल और बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन द्वारा ठोस इंतजाम किए गए हैं. स्कूल सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक के लिए संचालित किए जाएंगे. साथ ही प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि कर्फ्यू में ढील के दौरान जरूरी यात्री वाहनों का परिचालन भी कराया जा सके. पुलिस प्रशासन जिले में स्थिति को सामान्य बनाने में जुटी हुई है. सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम को कड़ा कर दिया गया है.