लोहरदगा: शहर के मध्य विद्यालय लोहरदगा में सैकड़ों बच्चों को महज इसलिए स्कूल बुलाया गया कि उन्हें एमडीएम का चावल दिया जाना था. ढाई किलो चावल देने के लिए बच्चों को स्कूल बुलाया गया था. सैकड़ों बच्चे सूचना मिलने पर स्कूल पहुंच गए. इस दौरान पूरे देश में लॉकडाउन का पालन भी नहीं किया गया. बच्चों की भीड़ जमा होने से कहीं ना कहीं संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा. इससे मासूमों की जान पर आ सकती है.
बावजूद इसके मध्य विद्यालय लोहरदगा में बड़ी संख्या में बच्चों को बुलाकर चावल वितरण का प्रयास किया गया. हालांकि समय रहते मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को हो गई और पुलिस ने तत्काल विद्यालय पहुंचकर सभी बच्चों को स्कूल से घर भेज दिया. इस मामले में स्कूल प्रबंधन का हर सदस्य अपना पीछा छुड़ा रहा है. शिक्षक कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. जबकि हर कोई खुद को बेगुनाह बता रहा है.