झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सालखन मुर्मू ने BJP और JMM के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- अर्जुन मुंडा ने सीएनटी/एसपीटी को तोड़ा - lohardaga news

जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने बीजेपी और जेएमएम पर जमकर निशाना साधा. सालखन मुर्मू ने मंत्री अर्जुन मुंडा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि अर्जुन मुंडा ने खुद ही सीएनटी/एसपीटी एक्ट को तोड़ने का काम किया है. उन्होंने कहा कि जेएमएम और बीजेपी जनता के हैं ही नहीं.

सालखन मुर्मू

By

Published : Sep 13, 2019, 4:27 PM IST

लोहरदगा: जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पर बड़ा आरोप लगाया है. सालखन मुर्मू ने लोहरदगा में कहा कि आज अर्जुन मुंडा कहते हैं कि हेमंत सोरेन ने सीएनटी/एसपीटी एक्ट को तोड़ा है. जबकि सच्चाई यह है कि अर्जुन मुंडा ने खुद ही सीएनटी/एसपीटी एक्ट को तोड़ने का काम किया.

सालखन मुर्मू ने बीजेपी और जेएमएम पर साधा निशाना

'जेएमएम और बीजेपी जनता के हैं ही नहीं'
उन्होंने कहा कि अर्जुन मुंडा जब साल 2011 में मुख्यमंत्री थे और हेमंत सोरेन उपमुख्यमंत्री थे, उस समय अर्जुन मुंडा ने सीएनटी/एसपीटी एक्ट का गला घोंटने का काम किया. तब उन्होंने इस मामले को लेकर न्यायालय में याचिका दाखिल की थी. जिसका फैसला उनके हक में आया था. सच कहा जाए तो जेएमएम और बीजेपी जनता के हैं ही नहीं. यह दोनों पार्टियां पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है.

'चुनाव चिन्ह जदयू का कोई अंतिम अस्त्र नहीं'
सालखन मुरमू ने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू का चुनाव चिन्ह रद्द किए जाने के मामले में कहा कि चुनाव चिन्ह जदयू का कोई अंतिम अस्त्र नहीं है. नीतीश कुमार की नीतियां ही हमारी पहचान है. चुनाव चिन्ह तो जेएमएम के लिए परेशानी का कारण है. यदि उनका तीर धनुष का चुनाव चिन्ह छीन लिया जाए तो फिर उनके पास कुछ भी बचेगा ही नहीं.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई शुरू, छात्रों में दिखा उत्साह

जेएमएम का चुनाव चिन्ह रद्द करने की मांग
उन्होंने कहा कि जदयू जल्द ही चुनाव आयोग को पत्राचार करते हुए जेएमएम का चुनाव चिन्ह रद्द करने की मांग करेगी. जेएमएम के तीर-धनुष के चुनाव चिन्ह के कारण आदिवासी समाज के लोग भ्रमित हो रहे हैं. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष लोहरदगा के एक होटल में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details