झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय एकता दिवस पर लोहरदगा में रन फॉर यूनिटी, डीसी ने कहा- मिलजुल कर रहने का संदेश देना मकसद

लोहरदगा में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस, प्रशासनिक पदाधिकारी से लेकर आम लोग भी शामिल हुए. डीसी डॉक्टर वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने बताया कि आयोजन का मकसद लोगों के बीच एकता का संदेश देना था. Run for Unity organized in Lohardaga

Run for Unity in Lohardaga
लोहरदगा में रन फॉर यूनिटी का आयोजन

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 31, 2023, 12:06 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 1:38 PM IST

राष्ट्रीय एकता दिवस पर लोहरदगा में रन फॉर यूनिटी

लोहरदगा: शहर में मंगलवार की सुबह हर कोई सड़क पर दौड़ता हुआ नजर आ रहा था. ऊर्जा से लबरेज, एक आत्मविश्वास और अनुशासन के साथ आम और खास लोग एक साथ मिलकर सड़क पर दौड़ रहे थे. उनके दौड़ने का मकसद एक था, राष्ट्र की एकता, सामाजिक सौहार्द्र और सामाजिक सहयोग की भावना. अवसर था राष्ट्रीय एकता दिवस.

ये भी पढ़ें:बोकारो थर्मल में रन फॉर फिट कार्यक्रम, सीआईएसएफ अधिकारियों और जवानों ने लगाई दौड़

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की सहभागिता रही. प्रशासनिक, पुलिस अधिकारियों से लेकर आम लोग भी इसमें शामिल हुए. जिला प्रशासन के तत्वावधान में लोहरदगा शहरी क्षेत्र में मंगलवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में लोहरदगा के उपायुक्त डॉक्टर वाघमारे प्रसाद कृष्ण, लोहरदगा एसपी हारिश बिन जमां, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम सहित जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के कई अधिकारी, कर्मचारी, आम और खास लोग शामिल हुए.

शहर के उपायुक्त कार्यालय परिसर से रन फॉर यूनिटी प्रारंभ किया गया. पूरे शहर में घूमते हुए लोगों को राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सौहार्द्र और अनुशासन का संदेश दे रहा था. मौके पर उपायुक्त डॉक्टर वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता है. हमें मिलजुल कर रहना है. सामाजिक सौहार्द्र को बनाए रखना है. सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्श और विचारों को आत्मसात करना है. कार्यक्रम में लोहरदगा एसपी हारिश बिन जमां ने कहा कि आज जो कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, उसके पीछे का उद्देश्य हम सभी को पता होना चाहिए. सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन में राष्ट्र की एकता और अनुशासन काफी अधिक महत्व रखते थे. हमें भी इन दोनों महत्वपूर्ण विषयों को अपने जीवन में उतरने की जरूरत है. बड़ी संख्या में कार्यक्रम में लोग शामिल हुए.

Last Updated : Oct 31, 2023, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details