लोहरदगा:जिले के कुडू थाना क्षेत्र में प्रेम संबंध के विवाद में एक युवती के सिर का बाल मूड़ कर उससे मारपीट किए जाने की चर्चा है (Rumor To Victimize Girl For Love). हालांकि युवती ने घटना से इनकार किया है. उसने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि उसका बचपन में मुंडन नहीं हुआ था, इसी वजह से परिजनों ने उसका मुंडन कराया है.
ये भी पढ़ें-गढ़वा में आदिम जनजाति के लोगों की पेड़ से बांधकर पिटाई, सिर मुंडाया, पानी पिलाने से भी रोका
इधर, प्रेम संबंध में विवाद के बाद युवती का सिर मूड़े जाने के बाद पारा लीगल वॉलंटियर की टीम गांव पहुंची. उसने युवती का बयान दर्ज किया है. पारा लीगल वॉलंटियर्स की टीम से युवती ने कहा कि बचपन में उसका मुंडन नहीं हुआ था. इसलिए उसके परिजनों ने मुंडन कराया.
क्या है चर्चाःइधर चर्चा है कि कुडू थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती का प्रेम संबंध दूसरी जाति के लड़के के साथ था. इस बात को लेकर परिजन नाराज थे. इसी वजह से युवती को प्रेमी के घर से लाकर उसके सिर का बाल मूड़ कर उसकी पिटाई भी की. हालांकि स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस बात का खंडन कर रहे हैं. इस मामले में कुडू थाना पुलिस और पारा लीगल वॉलंटियर की टीम ने युवती का बयान लिया है.
कुडू थाना प्रभारी अभिनव कुमार मिश्रा ने भी चर्चा को निराधार बताया है. कुडू थाना प्रभारी का कहना है कि उन्होंने खुद जाकर लड़की का बयान लिया है. लड़की ने इस तरह की घटना से इनकार किया है. इधर इस घटना को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है, कोई इसे सत्य घटना बता रहा है तो कोई अफवाह करार दे रहा है.