लोहरदगा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत लोहरदगा पहुंच गए हैं. लोहरदगा के शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर में झारखंड बिहार के स्वयं सेवकों के 20 दिनों के प्रशिक्षण वर्ग में मोहन भागवत शामिल होने के लिए पहुंचे. यहां पर मोहन भागवत अगले तीन दिनों तक मौजूद रहेंगे. मोहन भागवत के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे झारखंड, तीन दिन का होगा लोहरदगा प्रवास
स्वयंसेवकों का करेंगे मार्गदर्शन:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत 16 से 18 मई तक लोहरदगा के शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित संघ शिक्षा वर्ग में मौजूद रहकर स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करेंगे. कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारी की गई है. कार्यक्रम स्थल के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू की गई है. जिससे कि विधि व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की परेशानी उत्पन्न ना हो. जिला पुलिस बल के अलावे सीआरपीएफ के जवानों को सुरक्षा में लगाया गया है. संघ शिक्षा वर्ग में झारखंड और बिहार के लगभग 800 कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं. अलग-अलग दिन अलग-अलग पदाधिकारियों द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया जाएगा.