झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Mohan Bhagwat in Jharkhand: मोहन भागवत पहुंचे लोहरदगा, स्वयं सेवकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में हुए शामिल - झारखंड न्यूज

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत लोहरदगा पहुंच चुके हैं. लोहरदगा पहुंचने के साथ ही वह स्वयंसेवकों के संघ शिक्षा वर्ग में शामिल हुए. अगले 3 दिनों तक आरएसएस प्रमुख कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह शाखा में भी शामिल होंगे. साथ ही कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन भी करेंगे. सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

Mohan Bhagwat visit to Jharkhand
Mohan Bhagwat visit to Jharkhand

By

Published : May 16, 2023, 3:48 PM IST

Updated : May 16, 2023, 7:14 PM IST

लोहरदगा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत लोहरदगा पहुंच गए हैं. लोहरदगा के शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर में झारखंड बिहार के स्वयं सेवकों के 20 दिनों के प्रशिक्षण वर्ग में मोहन भागवत शामिल होने के लिए पहुंचे. यहां पर मोहन भागवत अगले तीन दिनों तक मौजूद रहेंगे. मोहन भागवत के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे झारखंड, तीन दिन का होगा लोहरदगा प्रवास

स्वयंसेवकों का करेंगे मार्गदर्शन:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत 16 से 18 मई तक लोहरदगा के शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित संघ शिक्षा वर्ग में मौजूद रहकर स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करेंगे. कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारी की गई है. कार्यक्रम स्थल के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू की गई है. जिससे कि विधि व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की परेशानी उत्पन्न ना हो. जिला पुलिस बल के अलावे सीआरपीएफ के जवानों को सुरक्षा में लगाया गया है. संघ शिक्षा वर्ग में झारखंड और बिहार के लगभग 800 कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं. अलग-अलग दिन अलग-अलग पदाधिकारियों द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया जाएगा.

मोहन भागवत के अगले 3 दिनों तक लोहरदगा में रहने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था एक बड़ी चुनौती होगी. हालांकि कार्यक्रम स्थल के आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा इंतजामों को लेकर जिला प्रशासन ने बैठक भी की थी. इसके अलावा कार्यक्रम स्थल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह, सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव सहित पुलिस के कई वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. कार्यक्रम स्थल में किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है. स्वयंसेवकों के अलावा कोई भी प्रवेश नहीं कर पा रहा है.

आरएसएस प्रमुख मीडिया प्रतिनिधियों से भी किसी भी प्रकार की बातचीत नहीं की. कार्यक्रम स्थल के आसपास बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. आरएसएस के कई दिग्गज नेताओं की उपस्थिति कार्यक्रम स्थल में है. स्वयंसेवकों को आरएसएस के उद्देश्य और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं से अवगत कराया जाएगा. इस कार्यक्रम का समापन आगामी 2 जून को होगा.

Last Updated : May 16, 2023, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details