लोहरदगा: शहरी क्षेत्र में स्थित एचडीएफसी बैंक ( Lohardaga HDFC Bank branch) में लाखों रुपए गायब होने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर बैंक के शाखा प्रबंधक ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है. इस मामले में बैंक के दो कैशियर पर आरोप है. जिसमें से एक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. दूसरे कैशियर की तलाश को लेकर छापेमारी की जा रही है. बैंक में हुए घोटाले को लेकर हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें:बैंक ऑफ इंडिया की सिमरिया ब्रांच में 50 लाख का घोटाला, मैनेजर की आईडी से कैशियर ने उड़ाए, प्रबंधक समेत तीन पर गिरी गाज
इंटरनल ऑडिट में हुआ मामले का खुलासा: लोहरदगा शहर के गुदरी बाजार स्थित एचडीएफसी बैंक में इंटरनल ऑडिट में बैंक से कैश गायब होने का खुलासा हुआ. जिसके बाद शाखा प्रबंधक ने आनन-फानन में प्राथमिकी दर्ज करा दी है. एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक श्वेताब रंजन ने सदर थाने में एसडीएफसी बैंक के दो कर्मियों वरीय कैशियर धीरज भारती और कैशियर सुबोजीत डे के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. एचडीएफसी बैंक की राशि की हेरफेर का आरोप बैंक के यही दोनों कर्मियों पर है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज के पहले बैंक कर्मी सुबोजीत डे से सोमवार को बैंक में पूछताछ की गई, जिसके बाद वह मंगलवार को बैंक नहीं पहुंचा और बैंक की चाबी को दूसरे व्यक्ति के माध्यम से बैंक भेजकर लोहरदगा से फरार हो गया है.