लोहरदगा: हम सभी ने बचपन में कभी ना कभी इस खेल का आनंद जरूर लिया होगा. हमारी दैनिक खेलकूद में यह अक्सर शामिल होता है. आजकल इसे फिटनेस क्लास में भी अनिवार्य कर दिया गया है. लेकिन क्या आपको पता है कि इसकी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन लोहरदगा में पहली बार हो रहा है. इस प्रतियोगिता में महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड समेत 15 राज्य के लगभग 500 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं.
रस्सी कूदने की अनोखी प्रतियोगिताः भारतीय जंप रोप महासंघ (Jump Rope Federation of India) के तत्वावधान में लोहरदगा के साहू भवन में तीन दिवसीय 16वीं सीनियर जूनियर सब जूनियर रस्सी कूद राष्ट्रीय प्रतियोगिता (Rope Jumping National Competition) चल रही है. प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ी अपने प्रदर्शन को लेकर काफी ज्यादा उत्साह है. रस्सी कूदने की इस अनोखी प्रतियोगिता को देखने के लिए काफी संख्या में लोग भी पहुंच रहे हैं. प्रतियोगिता के तहत मात्र 30 सेकंड में शारीरिक संतुलन के साथ अपना प्रदर्शन करना होता है. यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता है, जिसका समापन 31 जुलाई को होगा. प्रतियोगिता में 15 राज्यों के 500 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.