झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Rope Jumping National Competition: लोहरदगा में रस्सी कूद राष्ट्रीय प्रतियोगिता, 15 राज्य के 500 खिलाड़ी ले रहे भाग - Jharkhand news

लोहरदगा में राष्ट्रीय स्तर की रस्सी कूद प्रतियोगिता (National Competition organised in Lohardaga) चल रही है. तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में झारखंड समेत 15 राज्य के लगभग 500 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं.

Rope Jumping National Competition organised in Lohardaga
लोहरदगा

By

Published : Jul 30, 2022, 12:11 PM IST

लोहरदगा: हम सभी ने बचपन में कभी ना कभी इस खेल का आनंद जरूर लिया होगा. हमारी दैनिक खेलकूद में यह अक्सर शामिल होता है. आजकल इसे फिटनेस क्लास में भी अनिवार्य कर दिया गया है. लेकिन क्या आपको पता है कि इसकी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन लोहरदगा में पहली बार हो रहा है. इस प्रतियोगिता में महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड समेत 15 राज्य के लगभग 500 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं.


रस्सी कूदने की अनोखी प्रतियोगिताः भारतीय जंप रोप महासंघ (Jump Rope Federation of India) के तत्वावधान में लोहरदगा के साहू भवन में तीन दिवसीय 16वीं सीनियर जूनियर सब जूनियर रस्सी कूद राष्ट्रीय प्रतियोगिता (Rope Jumping National Competition) चल रही है. प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ी अपने प्रदर्शन को लेकर काफी ज्यादा उत्साह है. रस्सी कूदने की इस अनोखी प्रतियोगिता को देखने के लिए काफी संख्या में लोग भी पहुंच रहे हैं. प्रतियोगिता के तहत मात्र 30 सेकंड में शारीरिक संतुलन के साथ अपना प्रदर्शन करना होता है. यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता है, जिसका समापन 31 जुलाई को होगा. प्रतियोगिता में 15 राज्यों के 500 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

देखें वीडियो

29 जुलाई शुक्रवार को लोहरदगा में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी, जिला परिषद सदस्य संदीप कुमार, कुश्ती संघ के सचिव अजीत भगत, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, सिटी मैनेजर विजय कुमार सहित अन्य अतिथियों ने पारंपरिक रूप से किया. इस मौके पर दूसरे राज्यों से भी कई प्रतिनिधियों ने भी इस समारोह में शिरकत की.

इस रस्सी कूद प्रतियोगिता अपने आप में अनोखी है. इसमें काफी संख्या में खिलाड़ी शामिल हुए हैं. खिलाड़ियों को रस्सी कूद करता देख किसी को भी अपने बचपन की याद आ जाती है. शायद हम में से किसी को पता हो कि यह एक प्रकार की प्रतियोगिता भी होती होगी. भले ही यह खेल अभी तक ओलंपिक प्रतियोगिता में शामिल नहीं हुई है, पर नेशनल लेवल पर इसका आयोजन प्रारंभ हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details