लोहरदगा : जिले के कुडू थाना क्षेत्र में दुबांग गांव में गोपीकृष्ण इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से पावर ग्रिड का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इधर, बीती रात करीब साढ़े नौ बजे एक पिकअप से दस अपराधी पहुंचे और यहां सो रहे गार्ड को बंधक बनाकर इत्मीनान से वारदात को अंजाम दिया. सुबह साढ़े तीन बजे आरोपी 60 लाख रुपये तक का बिजली का सामान पिकअप में लादकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें-सफाईकर्मी की मौत मामला: परिवार ने खोली पुलिस की पोल, कहा- अरुण की मौत के बाद घर में की लूटपाट
तार काटकर परिसर में घुसे
बता दें कि दुबांग गांव में गोपीकृष्ण इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से पावर ग्रिड का निर्माण कार्य करा रही है. कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक निर्माण कार्य तकरीबन पूरा हो चुका है और संचालन शुरू किए जाने की स्थिति में है. इस बीच गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे पिकअप वाहन से दस की संख्या में अपराधी पावर ग्रिड आ धमके. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने बाउंड्रीवाल का तार काटकर पावर ग्रिड परिसर में प्रवेश किया.