झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलिसकर्मी के घर में चोरों ने किया हाथ साफ, नकद समेत हजारों के सामान ले उड़े - पुलिसकर्मी के घर में चोरी

लोहरदगा में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले तो आम आदमी की दुकानों या घरों में चोरी की घटना की खबरें सुनने को मिलती थी, लेकिन इस बार चोरों ने पुलिसकर्मियों को भी नहीं छोड़ा है. चोरों ने अब पुलिस को ही चुनौती देना शुरू कर दिया है.

Robbery in policeman house in Lohardaga
पुलिसकर्मी के घर में चोरों ने किया हाथ साफ

By

Published : Nov 15, 2020, 3:49 PM IST

लोहरदगा: जिले में चोरों ने एक पुलिसकर्मी के घर में चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को ही चुनौती दे दी है. चोरों ने पुलिसकर्मी के घर का ताला तोड़कर लगभग 75 हजार के कीमत के जेवरात, 15 हजार रुपये नगद सहित कई अन्य सामान की चोरी की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना पुलिस जांच में जुट गई है.

देखें पूरी खबरें
घटना के समय घर में नहीं था कोई सदस्य मौजूद


जमशेदपुर में प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मी बुधवा उरांव के घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. लोहरदगा के हरमू गांव निवासी बुधवा उरांव जमशेदपुर में ड्यूटी में हैं. वहीं उनकी पत्नी सीता टोप्पो रांची जिला के बेड़ो थाना अंतर्गत पहाड़ कंदरिया गांव स्थित अपने ससुराल में गई हुई थी. सीता ने घर की चाबी बगल के एक पड़ोसी को दे रखी थी. इसी बीच मौका पाकर चोरों ने ताला तोड़कर जेवरात और नगद पैसे सहित अन्य सामान की चोरी कर ली. पड़ोसी जब पुलिसकर्मी के घर पर साफ-सफाई के लिए पहुंचे तो वहां घर के सभी कमरों का ताला टूटा हुआ पाया. इसके बाद मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details