झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खाद्य सामग्री की दुकान में चोरी, पुलिस पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी - lockdown in lohardaga

लोहरदगा शहर के बेहद सुरक्षित माने जाने वाले पावरगंज चौक में स्थित एक खाद्य सामग्री की दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Robbery in food store in lohardaga
खाद्य सामग्री की दुकान में चोरी

By

Published : Apr 15, 2020, 10:36 AM IST

लोहरगदा: लॉकडाउन-2 का असर अभी से ही शुरू हो गया है. सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने को लेकर लॉकडाउन-2 की घोषणा कर दी है. बता दें कि शहर के बीच चौराहे पावरगंज में अज्ञात चोरों ने खाद्य सामग्री की एक दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जहां से नगदी और सामान की चोरी कर ली है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

खाद्य सामग्री की दुकान में चोरी

जानकारी के अनुसार लोहरदगा शहरी क्षेत्र के पावरगंज चौक में स्थित किराना दुकान में विगत रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने किराना दुकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना में चोरों ने दुकानदार देवाशीष दास के किराना दुकान से लगभग 35 हजार रुपए नगद, 30-40 हजार रुपए का किराना सामान चुरा लिया है. वहीं, बुधवार की सुबह दुकान पहुंचने पर दुकानदार को चोरी की जानकारी हुई. दुकान का ताला टूटा हुआ था और दुकान का पूरा सामान बिखरा हुआ था.

ये भी पढ़ें- इमली और महुआ खाकर जिंदा है गुरुवारी, लॉकडाउन में नहीं मिला खाना

पुलिस के गश्त के बावजूद चोरी की घटना से हर कोई हैरान है. व्यवसायियों ने कहा कि जिस स्थान पर चोरी की घटना हुई है, उसके आसपास सीसीटीवी भी लगा हुआ है. इसके बावजूद चोरों ने चोरीं की घटना को अंजाम देकर दुस्साहस का परिचय दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details