लोहरदगा:जिले में एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. दुर्घटना लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के चट्टी-जमगाई पथ पर हुई. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच में जुटी है.
शादी से पहले आ गई युवक की मौत, जानें कैसे - भरनो थाना
लोहरदगा के भंडरा थाना क्षेत्र के चट्टी जमगाई पथ पर दो बाइकों की टक्कर में एक मोटर साइकिल सवार युवक की मौत हो गई. युवक गुमला के खरका अमिलिया गांव का रहने वाला था.
ये भी पढ़ें-अनोखे अंदाज में सब्जी बेचते हैं धनबाद के पांडेजी, गाने में ही सब्जी और रेट का जिक्र
गुमला का रहने वाला था युवक
गुमला जिले के भरनो थाना अंतर्गत खरका अमिलिया गांव निवासी बिंदेश्वर सिंह का पुत्र राकेश सिंह भंडरा थाना क्षेत्र के चट्टी से अपनी मोटरसाइकिल से अमिलिया गांव लौट रहा था. तभी एक दूसरे मोटरसाइकिल सवार ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही राकेश की मौत हो गई. घटना के बाद काफी देर तक शव वहीं पर पड़ा रहा. बाद में ग्रामीणों ने मामले की सूचना भंडरा थाना पुलिस को दी. उसके बाद भंडरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. हादसे की सूचना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि अगले महीने युवक की शादी थी.