लोहरदगाः बगडू थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बॉक्साइट ट्रक ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई हैं. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल व्यक्ति को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज किया जा रहा है.
Road Accident in Lohardaga: ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत - लोहरदगा न्यूज
लोहरदगा में सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है.
![Road Accident in Lohardaga: ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत Road Accident in Lohardaga](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14785111-286-14785111-1647792956064.jpg)
यह भी पढ़ेंःसड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
लोहरदगा-बगडू मुख्य सड़क पर भूषाड़ सियारपारा के पास हादसा हुआ. इस हादसे में एक बच्ची सहित दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि भूषाड़ सियारपारा के रहने वाले राजन उरांव अपनी पत्नी संगीता कुजूर और पुत्री आस्था कुजूर के साथ डॉक्टर के पास इलाज के लिए गए थे. वहां से लौटते वक्त ट्रक ने राजन की स्कूटी को टक्कर मार दी. इस घटना में राजन की मौत हो गई. वहीं संगीता और आस्था कुजूर गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके साथ ही इस दुर्घटना के दौरान ट्रक ने रोशनी कुमारी को भी अपने चपेट में ले लिया. इससे रोशनी की भी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर किया गया है. इसके साथ ही दूसरी दुर्घटना शहरी क्षेत्र के हिंडल्को रोड में हुई. इस हादसे में नदिया गांव के रहने वाले सुधीर लकड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.