लोहरदगा:भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के खिलाफ अभियान में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. पहले पुलिस ने 10 लाख रुपये के इनामी बलराम सहित कई हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. उसके बाद इनामी नक्सली सुदर्शन भुइयां को भी गिरफ्तार किया. अभियान के दौरान ही एक नक्सली को भी मार गिराया गया. हथियारों का जखीरा और विस्फोटक बरामद किए गए. अब फिर पांच लाख के इनामी नक्सली बालक गंझू सहित दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. मजेदार बात यह है कि पहले भी बालक गंझू के मारे जाने की खबर फैली थी. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर शव को देखा, उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह शव बालक गंझू का नहीं है.
इसे भी पढ़ें:हार्डकोर नक्सली भगवान किस्कू गिरफ्तार, कई घटनाओं में था शामिल
भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. बीते 8 फरवरी से लगातार 12 दिनों तक नक्सली संगठन के खिलाफ विशेष अभियान ऑपरेशन डबल बुल चलाया गया. इसके बाद भी अभियान को जारी रखा गया है. पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद जो नक्सली भागने की कोशिश कर रहे थे, उन नक्सलियों को घेरने की कोशिश की गई. इस दौरान पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. पहले इनामी नक्सली सुदर्शन को गिरफ्तार किया गया और अब भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर बालक गंझू को गिरफ्तार किया गया है. बालक गंझू पांच लाख का इनामी नक्सली है.
लोहरदगा पुलिस और लातेहार पुलिस ने बालक गंझू को लोहरदगा और लातेहार जिले के सीमावर्ती क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. उसके साथ एक अन्य नक्सली को भी गिरफ्तार किया गया है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. पुलिस गिरफ्तारी और आत्मसमर्पण को लेकर भी लगातार कार्रवाई कर रही है. कहा जा रहा है कि जल्द ही माओवादी रविंद्र गंझू के आत्मसमर्पण की बात भी सामने आ सकती है.
लोहरदगा में ऑपरेशन डबल बुल की सफलता अभी कम नहीं हुई है. पुलिस कई नक्सलियों को गिरफ्तार कर रही है. इसी क्रम में इनामी नक्सली सहित दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा कई अन्य नक्सलियों की तलाश में जारी है.