लोहरदगा: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत विगत 14, 24 और 27 मई को हुए मतदान के बाद अब चुनाव परिणाम सामने आ चुके हैं. जिला परिषद की छह सीट में से चार सीट पर महिलाओं ने कब्जा जमा लिया है. हालांकी 17 मई को पहले चरण की मतगणना में भी जिला परिषद के दो सीट में से एक सीट पर महिला ही काबिज हुई हैं. जबकि एक सीट पर एक युवा चुनाव जीतने में कामयाब रहा है.
ये भी पढ़ें:- पंचायत चुनाव 2022ः लोहरदगा में पांच प्रखंड के लिए मतगणना शुरू
लोहरदगा में जिला परिषद की छह सीटों का परिणाम घोषित, 4 पर महिलाओं का कब्जा
लोहरदगा में पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद जो परिणाम सामने आए हैं वो काफी चौंकान वाले हैं. जिला परिषद की छह सीट में से 4 सीटों पर महिलाओं ने कब्जा जमा लिया है. उम्मीद के विपरीत इस बार छह में से एक सीट को छोड़कर शेष सभी सीटों पर नए प्रत्याशी चुनकर सामने आए हैं.
काफी रोचक रहा चुनाव परिणाम: लोहरदगा में तृतीय और चतुर्थ चरण में हुए मतदान के बाद मतगणना के परिणाम काफी रोचक रहा. जिला परिषद सदस्य भंडरा के पद पर राजमणि उरांव चुनाव जीत गई हैं. वहीं जिला परिषद सदस्य कैरो के पद पर सुखदेव उरांव चुनाव जीतने में कामयाब रहे हैं. जबकि जिला परिषद सदस्य कुडू पूर्वी के पद पर गंगोत्री देवी चुनाव जीतने में कामयाब रही हैं. कुरू पश्चिमी से रीना कुमारी चुनाव जीती हैं. वही जिला परिषद सदस्य लोहरदगा प्रखंड से विनोद उरांव चुनाव जीत चुके हैं. जबकि सेन्हा प्रखंड से राधा तिर्की ने कई दिग्गजों को पराजित कर जिला परिषद सदस्य का चुनाव जीत लिया है. उम्मीद के विपरीत इस बार छह में से एक सीट को छोड़कर शेष सभी सीटों पर नए प्रत्याशी चुनकर सामने आए हैं.
सभी सीटों का परिणाम घोषित: लोहरदगा जिले में जिला परिषद के सभी आठ सीटों के लिए चुनाव परिणाम सामने आ चुके हैं. लोहरदगा जिले के सात प्रखंड में जिला परिषद के आठ सीट हैं. जिसमें से दो सीटों के लिए चुनाव परिणाम विगत 17 मई को ही सामने आ गए थे. जबकि शेष सीटों के लिए चुनाव परिणाम भी अब सामने आ गए हैं. मतगणना के परिणाम बेहद चौंकाने वाले बताए जा रहे हैं.