झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Rahul Gandhi Disqualified: कांग्रेस की कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- लोकतंत्र की हुई है हत्या, न्याय के लिए सड़क पर उतरेंगे - राहुल गांधी मामले पर कांग्रेस की तैयारी

सूरत की एक अदालत द्वारा राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने के बाद अब उनकी संसद सदस्यता को खत्म कर दिया गया है. इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी मुखर हो चुकी है. कांग्रेस के दो बड़े दिग्गज नेताओं ने मामले को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया है. कांग्रेस की ओर से दिए गए बयान में साफ तौर पर कहा गया है कि पार्टी इस मामले में खामोश रहने वाली नहीं है.

Reaction of Jharkhand Congress leaders on termination of Lok Sabha membership of Rahul Gandhi
कोलाज इमेज

By

Published : Mar 24, 2023, 5:00 PM IST

Updated : Mar 24, 2023, 5:11 PM IST

देखें पूरी खबर

लोहरदगा: कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने के बाद कांग्रेस पार्टी की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ की गई कार्रवाई को लोकतंत्र की हत्या बताया है. साथ ही इसे साजिश करार दिया है. इस मामले को लेकर राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू और झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने महत्वपूर्ण बयान दिया है.

ये भी पढ़ें-Rahul Disqualified: राहुल गांधी को झटका, लोकसभा सदस्यता रद्द

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त किए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी की ओर से इस मामले में महत्वपूर्ण बयान सामने आया है. सरहुल के मौके पर लोहरदगा पहुंचे राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने इस मामले में कहा है कि राहुल गांधी की सदस्यता को समाप्त कर लोकतंत्र की हत्या की गई है. यह पूरी तरह से साजिश है. राहुल गांधी कांग्रेस के एक बड़े नेता हैं. उन्होंने हमेशा से ही केंद्र सरकार के गलत कार्यों का विरोध किया है. उनकी सदस्यता को खत्म कर लोकतंत्र की हत्या की गई है.

उन्होंने कहा है कि फिलहाल 30 दिनों का वक्त ऊपरी अदालत में अपील के लिए दिया गया है. ऊपरी अदालत में अपील के बाद जो फैसला आएगा, हम उसका इंतजार कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी इस मामले में चुप बैठने वाली नहीं है. पार्टी के फैसले के अनुसार हम इस पर कोई भी कदम आगे उठाएंगे. वहीं इस मामले में झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा है कि राहुल गांधी के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर हम सड़क में भी उतरने को तैयार हैं. राहुल गांधी ने ही हमें सड़क पर उतरना सिखाया है.

ये भी पढ़ें-Membership of Parliament: राहुल गांधी से पहले इन 'माननीयों' की भी जा चुकी है सदस्यता

उन्होंने कहा है कि कोर्ट के फैसले को लेकर वह कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. पार्टी का जैसा फैसला होगा, उसी अनुसार आगे का कदम उठाया जाएगा. पूरे मामले को लेकर एक बार फिर से राजनीति गर्म नजर आ रही है. कांग्रेस पार्टी की ओर से दिए गए बयान में साफ तौर पर कहा गया है कि पार्टी इस मसले को खामोशी से बर्दाश्त करने वाली नहीं है. पार्टी की ओर से आने वाले समय में इसे लेकर जोरदार आंदोलन की तैयारी है.

Last Updated : Mar 24, 2023, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details