लोहरदगा: कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने के बाद कांग्रेस पार्टी की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ की गई कार्रवाई को लोकतंत्र की हत्या बताया है. साथ ही इसे साजिश करार दिया है. इस मामले को लेकर राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू और झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने महत्वपूर्ण बयान दिया है.
ये भी पढ़ें-Rahul Disqualified: राहुल गांधी को झटका, लोकसभा सदस्यता रद्द
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त किए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी की ओर से इस मामले में महत्वपूर्ण बयान सामने आया है. सरहुल के मौके पर लोहरदगा पहुंचे राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने इस मामले में कहा है कि राहुल गांधी की सदस्यता को समाप्त कर लोकतंत्र की हत्या की गई है. यह पूरी तरह से साजिश है. राहुल गांधी कांग्रेस के एक बड़े नेता हैं. उन्होंने हमेशा से ही केंद्र सरकार के गलत कार्यों का विरोध किया है. उनकी सदस्यता को खत्म कर लोकतंत्र की हत्या की गई है.