लोहरदगा: जिला में राशन डीलरों ने सरकारी व्यवस्था के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. डीसी कार्यालय के समक्ष राशन डीलरों ने E-POS मशीन के साथ प्रदर्शन करते हुए अपनी नाराजगी जताई. राशन डीलरों ने साफ तौर पर कहा कि जब तक व्यवस्था को सुचारू नहीं किया जाता है, तब तक E-POS मशीन सरकारी कार्यालय में जमा रहेगा. राशन डीलरों के धरना-प्रदर्शन की वजह से लोहरदगा में उपभोक्ताओं के बीच खाद्यान्न वितरण की प्रक्रिया ठप रही. राशन डीलरों ने फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले प्रदर्शन करते हुए जोरदार ढंग से अपनी मांगों को रखा.
लोहरदगा: राशन डीलरों ने खोला मोर्चा, E-POS मशीन के साथ किया प्रदर्शन
लोहरदगा जिला में राशन डीलरों ने E-POS मशीन के साथ प्रदर्शन दिया है. राशन डीलरों ने उपायुक्त को मांग पत्र भी सौंपा है. साथ ही कहा है कि E-POS मशीन सरकारी कार्यालय में जमा रहेगा.
राशन डीलर परेशान
जोरदार ढंग से किया गया प्रदर्शन
लोहरदगा में राशन डीलरों ने व्यवस्था से परेशान होकर E-POS मशीन के साथ जोरदार ढंग से प्रदर्शन किया. डीसी को मांग पत्र भी सौंपा कहा कि यह आंदोलन जिला स्तर से शुरू हुआ है और राज्य स्तर तक जाएगा. जब तक सरकार व्यवस्था को सुधार की प्रक्रिया में नहीं लाती है, तब तक E-POS मशीन सरकारी कार्यालय में जमा रहेगा. वह अब और प्रताड़ना सहने वाले नहीं हैं.