लोहरदगा:कुडू थाना क्षेत्र में मानसिक रूप बीमार के साथ नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित के परिजनों की शिकायत पर कुडू थाना पुलिस ने आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह गुमला भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
लोहरदगा में मानसिक रूप से बीमार के साथ नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - लोहरदगा में दुष्कर्म की घटना
लोहरदगा में मानसिक रूप से बीमार नाबालिग से दुष्कर्म का मामल सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे बाल सुधार गृह गुमला भेज दिया है.
यह भी पढ़ें:आदिम जनजाति परिवार पीढ़ियों से कर रहा मधु और मोम का उत्पादन, पलाश ब्रांड उत्पादों को देगा नई पहचान
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पीड़ित किसी काम से बाहर निकली थी. इस बीच आरोपी ने लड़की का पीछा किया और उसे सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म किया. जब काफी देर तक लड़की घर नहीं पहुंचे तब परिजनों से उसकी खोजबीन शुरू की. इसी बीच लड़की रोते हुए घर आ रही थी. परिजनों ने जब रोने का कारण पूछा तो उसने पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद परिजनों ने कुडू थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा. पीड़िता का मेडिकल कराया गया है.