झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पहले किया दुष्कर्म, फिर किया शादी का वादा, बाद में हत्या कर कुएं में फेंक दिया शव! - लोहरदगा खबर

लोहरदगा में एक कुएं से नाबालिग का शव बरामद किया गया है. नाबालिग के परिजनों ने लड़की के प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले में आरोपी प्रेमी को तलाश रही है.

Rape victim murdered
Rape victim murdered

By

Published : Oct 19, 2021, 5:01 PM IST

लोहरदगा:एक सिंचाई कूप से नाबालिग का शव बरामद हुआ है. नाबालिग सुबह से लापता थी. इसी बीच कुआं से उसका शव बरामद किया गया. इस घटना को लेकर नाबालिग के परिजनों ने उसके प्रेमी पर हत्या कर शव को कुएं में फेंकने का आरोप लगाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा है.

ये भी पढ़ें-प्रेम प्रसंग में सास बनी रही थी रोड़ा, बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर दे दी मौत


पहले किया दुष्कर्म फिर विवाह का दिया था प्रलोभन

लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र से कुआं से बरामद नाबालिक के शव के मामले में पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस इस मामले में आरोपी की तलाश कर रही है. एक साल पहले भंडरा थाना क्षेत्र के भौरों गांव निवासी सुखदेव साहू के पुत्र राहुल साहू ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में आरोपी को जेल भी जाना पड़ा. कुछ दिन पहले ही वह जमानत पर बाहर निकला है. इसके बाद विगत दिन आरोपित नाबालिग के घर आकर उसे अपनी पत्नी बनाने का प्रलोभन दे रहा था. यहां तक कि उसने नाबालिग की मांग में सिंदूर भी भर दिया था. नाबालिक के परिजनों का कहना है कि नाबालिग मंगलवार की सुबह आरोपित से फोन पर बात करने के बाद कहीं चली गई थी. इसके बाद से वह वापस नहीं लौटी. इसी बीच कुआं से उसका शव बरामद किया गया है.

एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म, उसके बाद विवाह करने का प्रलोभन, फिर नाबालिग की मांग में सिंदूर भरना और उसके बाद कुआं से नाबालिग का शव बरामद होना. यह तमाम वारदात लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र में हुए हैं. इन घटनाओं को अलग-अलग लोगों ने नहीं, बल्कि एक ही व्यक्ति ने अंजाम दिया है. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details