लोहरदगा: ममता बनर्जी द्वारा गैर भाजपा पार्टियों के प्रमुख को पत्र लिखकर एकजुट होने की बात पर झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव सहमत हैं. वहीं डॉ. रामेश्वर उरांव और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने बाबूलाल मरांडी द्वारा झारखंड सरकार के गिरने के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. मंत्री और सांसद लोहरदगा पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण बयान दिए हैं. दोनों ही नेताओं ने भाजपा पर कड़ी टिप्पणी की है.
भाजपा पर धमकाने का आरोप
झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा है कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा गैर भाजपा दलों को चिट्ठी लिखकर एकजुट होने का आवाहन किया जाना बिल्कुल सही है.
यह भी पढ़ेंःममता बनर्जी ने लिखी हेमंत सोरेन को चिट्ठी, भाजपा के खिलाफ एकजुट होने की अपील
ममता बनर्जी की बातों से सभी गैर भाजपा दल सहमत हैं. कांग्रेस भी उनसे सहमत है. यह तो पूरा देश देख रहा है कि जो पार्टी या नेता भाजपा की बात नहीं मानते हैं, उन्हें धमकाया जाता है, जेल भेजा जाता है. ऐसे में एकजुट होना ही होगा. हालांकि मंत्री ने गैर भाजपा दलों के एकजुट होने पर नेता चुने जाने की बात पर गोल मटोल जवाब दिया है.