लोहरदगा: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और झारखंड सरकार के मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने भरोसा जताते हुए कहा है कि बाबूलाल मरांडी किसी भी कीमत पर बीजेपी में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने यह भरोसा जताया है कि बाबूलाल मरांडी अपनी पहचान को बनाए रखेंगे. वह किसी भी कीमत पर बीजेपी में शामिल नहीं होंगे. इस प्रकार की बातें अफवाह हो सकती हैं, इसमें कोई सच्चाई नहीं है.
अपनी पहचान बनाए रखेंगे बाबूलाल
डॉ. रामेश्वर उरांव ने लोहरदगा में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद मीडिया से बात की. डॉ. रामेश्वर राव ने लोहरदगा में कहा कि जहां तक वह बाबूलाल मरांडी को जानते हैं, वह अपनी पहचान को बनाए रखने पर विश्वास करते हैं. वह किसी भी कीमत पर बीजेपी में शामिल नहीं होंगे. रामेश्वर उरांव के लोहरदगा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार ढंग से उनका स्वागत किया.