लोहरदगा: झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति और वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू लोहरदगा पहुंचे. इस दौरान सदर प्रखंड परिसर स्थित नगर भवन में दोनों नेताओं ने टाना भगतों और किसानों के बीच सिंचाई पंप और धान बीज का वितरण किया. साथ ही लोगों से कृषि के माध्यम से आगे बढ़ने और रोजगार के रूप में अपनाने की बात भी कही. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थिति रहें.
ये भी पढ़ें- झारखंड में ट्रांसफर-पोस्टिंग पर गरमाई राजनीति, भाजपा ने कहा-चल रहा तबादला उद्योग
50 प्रतिशत अनुदान पर दिया गया बीज
बीज विनिमय और वितरण योजनांतर्गत 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज वितरण कार्यक्रम 2021-22 और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन वर्ष 2020-21 की योजना अंतर्गत टाना भगत लाभुकों के बीच 50 प्रतिशत अनुदान पर पंपसेट का वितरण नगर भवन में किया गया. ये वितरण कार्यक्रम मंत्री डॉ. रामेश्वर, राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो, उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, अनुमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल और कृषि पदाधिकारी शिव कुमार राम सहित अन्य लोगों की उपस्थिति में किया गया. बीज वितरण में 36 किसान और पंपसेट वितरण में 50 टाना भगत लाभान्वित हुए.