झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डॉ. रामेश्वर उरांव ने राजद पर दिए अपने बयान पर दी सफाई, कहा- तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया बयान - डॉ. रामेश्वर उरांव

अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले झारखंड के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने लोहरदगा में एक महत्वपूर्ण बयान दिया है. उन्होंने हाल के समय में झारखंड की राजनीति में भूचाल मचाने वाले अपने एक बयान को लेकर सफाई दी है.

Rameshwar Oraon clarified his statement on RJD

By

Published : Oct 23, 2021, 10:32 PM IST

Updated : Oct 24, 2021, 7:54 AM IST

लोहरदगा: झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव शुक्रवार को लोहरदगा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिले के कुडू प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया. जिला परिसदन में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं. यहां उन्होंने लातेहार के मनिका में राष्ट्रीय जनता दल को लेकर दिए गए बयान पर अपनी सफाई दी है.

पिछले दिनों डॉ. रामेश्वर उरांव राजद के जनाधार को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि राजद का जनाधार झारखंड में कमजोर हो चुका है. इस बयान के बाद झारखंड की राजनीति में भूचाल आ गया. राजद के शीर्ष नेताओं ने डॉ. रामेश्वर उरांव को ही चुनौती देते हुए चुनाव मैदान में उतरने की बात कही. इस मामले में डॉ. रामेश्वर उरांव का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि राजद का जनाधार झारखंड में कमजोर हुआ है, बल्कि उन्होंने लातेहार के मनिका में राजद के जनाधार के कम होने की बात कही थी. रामेश्वर उरांव ने कहा कि मनिका में कुल साढ़े तीन हजार राजद कार्यकर्ताओं के कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्होंने अपना बयान दिया था. जब राजद की ओर से बयान आया तो उन्होंने राजद के प्रदेश अध्यक्ष से भी बात की. जिसमें उन्होंने अपनी बात को स्पष्ट किया है. उन्होंने भी उनकी बातों पर सहमति जताई है. उन्होंने कहा कि जानबूझकर उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:राजद ने रामेश्वर उरांव को किया चैलेंज, कहा- औकात है तो इस्तीफा देकर लोहरदगा से लड़ें चुनाव

झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनजातीय समुदाय के हितों को लेकर आयोजित कार्यक्रम पर भी बयान दिया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि भाजपा जनजातीय समुदाय के हितों को लेकर सिर्फ और सिर्फ अपना हित साधती आई है. जबकि कांग्रेस जनजातीय समुदाय के लिए प्रारंभ से ही काम करती रही है. यही नहीं सभी समुदाय के लोगों के लिए हम काम करते रहे हैं. पिछले चुनाव के दौरान ही जनजातीय समुदाय ने भाजपा को बता दिया था कि वह क्या चाहते हैं.

Last Updated : Oct 24, 2021, 7:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details