झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रघुवर सरकार को जनता सिखाएगी सबक, लोहरदगा सीट पर प्रत्याशी का जल्द होगा फैसला: धीरज साहू - झारखंड विधानसभा चुनाव 2019

लोहरदगा में राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने भाजपा और रघुवर सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जनता ही अब इस सरकार को सबक सिखाएगी.

राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू

By

Published : Nov 2, 2019, 1:26 PM IST

लोहरदगाः राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने रघुवर दास सरकार पर बड़ा हमला बोला है. चुनाव से पहले राज्यसभा सांसद ने रघुवर सरकार के कामकाज को कटघरे में लाकर खड़ा करने का काम कर दिया है. उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल के कार्यकाल को लेकर जनता सरकार से काफी नाराज है, इसलिए अब जनता ही रघुवर सरकार को सबक सिखाएगी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, राजनीतिक दलों के झंडा-बैनर उतारने में जुटा प्रशासन

धीरज साहू ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में तो अंतर है ही, साथ ही उनके दावों में भी जमीन-आसमान का अंतर है. भाजपा हरियाणा और महाराष्ट्र में भी बड़े-बड़े दावे कर रही थी, लेकिन हकीकत सबके सामने हैं. उन्होंने कहा कि जो हाल हरियाणा और महाराष्ट्र में भाजपा के दावों का हुआ है, वही हाल झारखंड में भी होगा. सांसद का कहना है कि झारखंड में और भी बुरा होगा, यहां कि जनता रघुवर सरकार को तड़ीपार करेगी. वहीं, राज्यसभा सांसद ने राज्य सरकार के कामकाज को बिल्कुल शून्य करार दिया है.

जिसकी अच्छी छवि होगी वही होगा प्रत्याशी

फिलहाल राजनीति में हाई प्रोफाइल सीट माने जाने वाले लोहरदगा विधानसभा सीट में प्रत्याशी के नाम की घोषणा को लेकर राज्यसभा सांसद ने कोई खुलासा नहीं किया है. सांसद ने स्थानीय और बाहरी प्रत्याशी के नाम की चर्चा और घोषणा के सवाल पर कहा कि जल्द ही पार्टी यहां पर प्रत्याशी के नाम की घोषणा करेगी. उन्होंने कहा कि जो प्रत्याशी जनता के बीच पकड़ रखता हो और जिसके जीतने का प्रतिशत अधिक हो, उसे ही यहां से टिकट दिया जाएगा.

राज्यसभा सभा सांसद ने किसी भी प्रत्याशी का नाम लिए बिना कहा कि जनता के बीच जिसकी अच्छी छवि हो, उसे ही पार्टी अपना उम्मीदवार बनाएगी. बता दें कि लोहरदगा विधानसभा सीट में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव और सिसई की पूर्व विधायक गीताश्री उरांव के चुनाव लड़ने की चर्चा काफी जोर पकड़ चुकी है. दोनों में से चुनाव को लेकर अंतिम नाम पर चर्चा चल रही है. संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस के टिकट से रामेश्वर उरांव लोहरदगा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. रामेश्वर उरांव के चुनाव लड़ने से यहां पर सीधे तौर पर भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details