लोहरदगा: लोहरदगा में शूटिंग सेंटर को शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हुए हैं. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस शूटिंग सेंटर के निर्माण में राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने अहम भूमिका निभाई है. शूटिंग सेंटर के उद्घाटन समारोह को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. जल्द ही इसका उद्घाटन होगा. इसके उद्घाटन में कई दिग्गज खिलाड़ियों का जमावड़ा लगेगा.
यह भी पढ़ें:5G के जमाने में झारखंड में नहीं मिलता 2G नेटवर्क, गरीबों के निवाले पर भी मंडराता है संकट
विश्व की चौथे नंबर की शूटिंग खिलाड़ी अलेक्जेंड्रा हो सकती हैं शामिल:बलदेव साहू महाविद्यालय मैदान में बनाए गए शूटिंग सेंटर के उद्घाटन समारोह में विश्व के कई दिग्गज खिलाड़ियों के पहुंचने की उम्मीद है. जिसमें सबसे पहला नाम विश्व के चौथे नंबर की शूटिंग की खिलाड़ी अलेक्जेंड्रा का है. अलेक्जेंड्रा मेक्सिको की रहने वाली हैं. इसके अलावा ऑल इंडिया राइफल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रविंद्र सिंह सहित कई क्रिकेट खिलाड़ियों के भी कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है.
उद्घाटन समारोह को लेकर हो रही अतिथियों से बात:राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू का कहना है कि पिछले दिनों ग्वालियर में संपन्न हुए वर्ल्ड शूटिंग कॉम्पिटीशन के दौरान उन्होंने अलेक्जेंड्रा को लोहरदगा आने का न्योता दिया है. कार्यक्रम काफी भव्य रूप से आयोजित होगा. जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा. लोहरदगा में शूटिंग सेंटर शुरू करने का उनका मकसद यहां के खिलाड़ियों को एक दिशा देना है.
लोहरदगा को स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित करना उनका सपना रहा है. यही कारण है कि क्रिकेट के अलावे शूटिंग को भी लेकर वह एक बड़ी उपलब्धि लोहरदगा के नाम दर्ज कराने जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में कई लोगों का पहुंचना होगा. जिससे यहां के खेल प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलेगा. खेल के क्षेत्र में लोहरदगा को एक पहचान मिल पाएगी. कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह को लेकर अतिथियों से बात हो रही है. जल्द ही एक तिथि तय कर शूटिंग सेंटर का शुभारंभ कर दिया जाएगा. इस शूटिंग सेंटर में तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं.