झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पार्टी की हालात से डर गए थे बाबूलाल, इसलिए BJP में हो रहे शामिल: धीरज साहू - जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी

जेवीएम सुप्रीमो और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी अपनी पार्टी का विलय कर 17 फरवरी को बीजेपी में शामिल होंगे. ऐसे में राजनीतिक प्रतिक्रियाओं का दौर फिर एक बार जोर पकड़ चुका है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Rajsabha MP and Congress leader comments on Babulal joining BJP
धीरज प्रसाद साहू

By

Published : Feb 12, 2020, 6:18 PM IST

लोहरदगा: जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी अपनी पार्टी का विलय कर बीजेपी में शामिल होंगे. इसे लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि जेवीएम के दो विधायक कांग्रेस में शामिल होने के लिए तैयार खड़े हैं.

देखें पूरी खबर

इससे पहले भी जब चुनाव हुआ था तो जेवीएम के 6 विधायकों ने पाला बदलकर बीजेपी का दामन थाम लिया था. बार-बार इस तरह होने से बाबूलाल मरांडी डर गए थे. उन्हें लगने लगा था कि राजनीति में अब उनकी बात सुनी नहीं जा रही है, कोई उन पर ध्यान ही नहीं दे रहा है. इसी वजह से वह बीजेपी में जा रहे हैं, हालांकि राजनीति में किसी का भी आना-जाना लगा रहता है.

ये भी देखें-JVM के बीजेपी में विलय की हुई घोषणा, 14 साल बाद घर वापसी करेंगे बाबूलाल मरांडी

राजनीति में यह कोई नई बात नहीं है. उनके बीजेपी में शामिल होने से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. बाबूलाल मरांडी के साथ उनके व्यक्तिगत संबंध भी काफी अच्छे हैं. हमेशा उनके साथ बातचीत होती रहती है. वह उनके बीजेपी में शामिल होने को लेकर कोई भी व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करेंगे. फिर भी इतना जरूर कहेंगे कि उन्होंने कुछ सोच समझकर ही घर वापसी का फैसला लिया होगा.

धीरज प्रसाद साहू ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी यहां पर पूरी मजबूती के साथ काम कर रही है. हम आम जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने को लेकर काम कर रहे हैं. राज्य में जो भी समस्याएं हैं, उन्हें दूर करने को लेकर हर संभव कोशिश की जा रही है. वर्तमान सरकार राज्य के विकास को लेकर बेहतर ढंग से काम करने में जुट गई है. कांग्रेस, राजद और जेएमएम के सभी मंत्री बेहतर ढंग से काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details