लोहरदगा:नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर विरोध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. लोहरदगा में भी अब खुलकर सीएए और एनआरसी का विरोध शुरू हो चुका है. भले ही केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर गजट का प्रकाशन करते हुए अधिसूचना जारी कर दी है, परंतु लोहरदगा में मुस्लिम आदिवासी संगठन के साथ-साथ अन्य संगठन के लोगों ने भी सड़क पर उतर कर नागरिकता संशोधन विधेयक और एनआरसी का खुलकर विरोध किया है.
CAA और NRC वापस लेने की मांग
शहर के जामा मस्जिद से शुरू हुआ यह प्रदर्शन बड़ा तालाब, सोमवार बाजार, पावरगंज चौक, रेलवे साइडिंग बस पड़ाव, ब्लॉक मोड़, कचहरी मोड़ होते हुए डीसी कार्यालय मैदान तक पहुंचा. जहां पर एक सभा का भी आयोजन किया गया. इसके बाद राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन अपर समाहर्ता को सौंपा गया है. प्रदर्शन के दौरान जुलूस में शामिल लोगों ने भारतीय जनता पार्टी, प्रधानमंत्री और देश के गृह मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भारतीय जनता पार्टी को भारत जलाओ पार्टी के रूप में प्रदर्शित करते हुए प्रदर्शन किया. पूरे शहर का भ्रमण करते हुए प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से एनआरसी और सीएए को वापस लेने की मांग की.