झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा B.ED कॉलेज के 50 साल पूरे, कार्यक्रम में छात्राओं ने लगाए डांस का तड़का - lohardaga news

लोहरदगा B.ED कॉलेज के 50 साल पूरे हो गए. इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें छात्राओं ने एक से बढ़कर एक फिल्मी गीतों पर प्रस्तुति दी. मौके पर मौजूद लोगों ने भी कार्यक्रम का जमकर लुत्फ उठाया. छात्राओं के तालमेल और प्रस्तुति देखते ही बन रहा था. हर कोई इस कार्यक्रम की तारीफ कर रहे हैं.

Annual Festival of Lohardaga Teacher Training College
B.Ed कॉलेज का वार्षिकोत्सव

By

Published : Nov 24, 2021, 4:07 PM IST

लोहरदगा:जिले के शहरी क्षेत्र के शिक्षिका प्रशिक्षण महाविद्यालय में बुधवार को डांस का तड़का देखने को मिला. डांस भी ऐसा के लोग झूमने को मजबूर हो गए. B.Ed कॉलेज का वार्षिकोत्सव समारोह में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें छात्राओं ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत किया. अलग-अलग फिल्मी गीतों की धुन पर छात्राओं ने नृत्य कर सभी को मोहित कर लिया. हर किसी ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा की. कार्यक्रम की भव्यता देखते ही बन रही थी. कई लोगों ने इस कार्यक्रम को अपने मोबाइल में भी कैद किया. कुछ लोगों ने डांस के वीडियो को यूट्यूब पर भी पोस्ट किया है.


इसे भी पढे़ं: Amrit Mahotsav: नुक्कड़ नाटक से दिया कुपोषण से देश को कैसे मिलेगी आजादी का संदेश



लोहरदगा B.ED कॉलेज के 50 साल पूरे हो गए. इस अवसर पर वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में प्रशिक्षु शिक्षिकाओं और छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. फिल्मी गीतों की धुन पर छात्राएं और शिक्षिका खूब थिरकीं.

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचे थे लोग

वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने भी कार्यक्रम का जमकर लुत्फ उठाया. छात्राओं के तालमेल और प्रस्तुति देखते ही बन रहा था. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. महाविद्यालय के 50 साल पूरे होने को लेकर पिछले कई दिनों से कार्यक्रम की तैयारी की जा रही थी. इस कार्यक्रम को लेकर प्रशिक्षु शिक्षकों में भी काफी ज्यादा उत्साह था. लगातार अभ्यास के बाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम भी ऐसा कि लोग प्रशंसा करते हुए थक नहीं रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details