झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कथा वाचक जया किशोरी के भजनों पर झूमे श्रद्धालु, भक्तिमय हुआ लोहरदगा

प्रख्यात कथा वाचक और भजन गायिका जया किशोरी का तीन दिवसीय कार्यक्रम लोहरदगा में शुरू हुआ. कार्यक्रम के पहले दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. पूरा माहौल भक्तिमय हो गया.

program of bhajan singer jaya kishori in lohardaga
कथा वाचक जया किशोरी के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

By

Published : Dec 16, 2021, 11:02 AM IST

लोहरदगा: प्रख्यात कथा वाचक और भजन गायिका जया किशोरी का तीन दिवसीय कार्यक्रम लोहरदगा में शुरू हुआ. कार्यक्रम के पहले दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. जया किशोरी की प्रस्तुति ऐसी थी की श्रद्धालु झूमने पर मजबूर हो गए. क्या आम, क्या खास, हर कोई झूम रहा था. कथा वाचन सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे. कार्यक्रम में कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति भी रही. लोगों ने कार्यक्रम का पूरा आनंद लिया. सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए थे.

ये भी पढ़ेंःआज से लोहरदगा में बहेगी भक्ति की धारा, भजन गायिका और प्रवचनकर्ता जया किशोरी का तीन दिवसीय कार्यक्रम

मंत्री बादल पत्रलेख भी हुए शामिल

कार्यक्रम की भव्यता देखते ही बन रही थी. लोहरदगा के ललित नारायण स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम के पहले दिन झारखंड सरकार के मंत्री बादल पत्रलेख, राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव के पुत्र रोहित प्रियदर्शी, राज्यसभा सांसद के प्रतिनिधि अशोक यादव, विधायक प्रतिनिधि निशिथ जायसवाल सहित कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही. लोगों ने कार्यक्रम का पूरा आनंद लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा अनुष्ठान के साथ किया गया. भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा अर्चना की गई. इसके बाद आरती का आयोजन हुआ. साथ ही कथा वाचन और भगवान श्री कृष्ण के जयकारे के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया.

हजारों की संख्या में महिला-पुरुष की भीड़ कार्यक्रम स्थल में पहुंच चुकी थी. लोगों ने कार्यक्रम का पूरा आनंद लिया. भजन शुरू हुआ तो लोग झूमने पर मजबूर हो गए. वातावरण भक्तिमय नजर आ रहा था. हर कोई कथा वाचन सुनकर भाव विभोर हो चुका था. ऐसा लग रहा था जैसे भगवान श्रीकृष्ण स्वयं कार्यक्रम स्थल में विराजमान हों और लोग उनके साक्षात दर्शन कर रहे हों. कार्यक्रम के आयोजन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए कड़े इंतजाम किए गए थे. मंत्री बादल पत्रलेख ने भी कार्यक्रम की खूब प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि झारखंड और लोहरदगा में यह पहला कार्यक्रम है. जया किशोरी का कार्यक्रम मिलना ही बड़ी बात है. यह सब कुछ राज्यसभा सांसद की पहल पर संभव हो सका है. झारखंड और लोहरदगा के लोगों के लिए सौभाग्य की बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details