झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अंधविश्वास और अशिक्षा है मॉब लिंचिंग की वजहः लाल विजय शाह देव

फिल्म फुलमनिया की स्पेशल स्क्रीनिंग को लेकर निर्माता-निर्देशक लाल विजय शाहदेव लोहरदगा पहुंचे. उन्होंने कहा कि मॉब लिचिंग जैसी घटनाओं ने उन्हें काफी विचलित किया है. इसके पीछे की वजह अंधविश्वास और अशिक्षा नजर आती है.

निर्माता-निर्देशक लाल विजय शाहदेव लोहरदगा पहुंचे

By

Published : Sep 5, 2019, 12:01 PM IST

लोहरदगा: साइलेंट स्टैचू, फुलमनिया सहित कई फिल्मों और धारावाहिक का निर्देशन करने वाले लाल विजय शाहदेव ने झारखंड में मॉब लिंचिंग, अंधविश्वास, डायन-बिसाही जैसी घटनाओं को लेकर चिंता जताई है.

देखें पूरी खबर

अंधविश्वास और अशिक्षा

लोहरदगा में फिल्म फुलमनिया की स्पेशल स्क्रीनिंग को लेकर पहुंचे निर्माता-निर्देशक लाल विजय शाहदेव ने कहा कि वे लोहरदगा के किस्को प्रखंड अंतर्गत हेंसापीढ़ी गांव के रहने वाले हैं. उन्हें पता है कि झारखंड में किस प्रकार की संस्कृति और परिवेश है. हाल के समय में यहां पर मॉब लिचिंग सहित अन्य घटनाओं ने उन्हें काफी विचलित किया है. इसके पीछे की वजह अंधविश्वास और अशिक्षा नजर आती है.

ये भी पढ़ेें-झारखंड फिर हुआ शर्मसार ! रामगढ़ में मॉब लिंचिंग के बाद व्यक्ति की मौत

फुलमनिया फिल्म अंधविश्वास और कुप्रथा पर आधारित

लाल विजय शाहदेव ने कहा कि झारखंड में व्याप्त कुरीतियों को उन्होंने प्रारंभ से ही बॉलीवुड और टीवी सीरियल के माध्यम से समाज के सामने उजागर करते हुए लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया है. फुलमनिया फिल्म अंधविश्वास और कुप्रथा पर आधारित है. यह झारखंड में वर्तमान समय में घटित घटनाओं की जीवित तस्वीर है. वे फिल्म को रिलीज करने को लेकर काफी उत्साहित हैं. इस फिल्म को कई स्थानों पर जागरूकता के माध्यम से भी प्रदर्शित किया जाएगा. आम लोगों की जन चेतना को जागृत करना उनके काम करने का मुख्य उद्देश्य रहा है.

ये भी पढ़ें-रामगढ़ में मॉब लिंचिंग का VIDEO VIRAL, बच्चा चोरी की अफवाह में हत्या

फिल्म के निर्माण का उद्देश्य झारखंड में व्याप्त कुरीतियों को दूर करना

लाल विजय शाहदेव ने कहा कि झारखंड की संस्कृति को समझने और संरक्षित करने के उद्देश्य से उन्होंने नागपुरी में फिल्म फुलमनिया को रिलीज किया. आगामी 6 सितंबर को यह सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी. उन्होंने लोहरदगा के लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि लोग आएं और इस फिल्म को देखें. यह फिल्म हमारे आपके बीच की फिल्म है. फिल्म के निर्माण का उद्देश्य झारखंड में व्याप्त कुरीतियों को दूर करना है. इस मौके पर फिल्म में कई गानों को अपना स्वर देने वाली गायिका, फिल्म की कलाकार सहित कई अन्य लोग भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details