लोहरदगा: जिला में अज्ञात अपराधियों ने आदिम जनजाति समुदाय के युवक की हत्या कर दी है. यह घटना लोहरदगा के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित इलाके में हुई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. हालांकि अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से पुलिस कोई भी कदम उठाने से पहले सुरक्षा मानकों का ख्याल रख रही है. पुलिस को मिली सूचना का सत्यापन किया जा रहा है. घटना के पीछे की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है. पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है. फिलहाल पुलिस घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाई है लेकिन एसपी ने घटना की पुष्टि जरूर की है.
इसे भी पढ़ें- Murder in Khunti: दहेज की खातिर मौत के घाट उतार दी गई एक बेटी, आरोपी पति गिरफ्तार
लोहरदगा में हत्या को लेकर बताया जा रहा है कि अज्ञात अपराधियों ने लाठी-डंडे से पीटकर उसकी हत्या कर दी है. हालांकि हत्या की वजह अब तक साफ नहीं पाई है. इस वारदात की पुष्टि लोहरदगा एसपी आर रामकुमार ने की है. जिला के सुदूरवर्ती सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के रनकुली गांव की ये घटना है. बता दें कि युवक अपने ससुराल में ही घर जमाई बनकर रह रहा था.
हत्या की वजह साफ नहींः आदिवासी युवक की हत्या की सूचना मिलने के बाद डीएसपी मुख्यालय परमेश्वर प्रसाद मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं. एसपी आर रामकुमार ने कहा है कि उन्हें एक युवक की हत्या की सूचना मिली है. डीएसपी मुख्यालय को घटनास्थल पर जाकर मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है. अभी तक कत्ल के कारणों का पता नहीं चल सका है, हर एक बिंदु पर जांच की जा रही है.
घर जमाई बन ससुराल में रह रहा था युवकः गुमला जिला के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के जलहन गांव निवासी जलहन गांव निवासी सोहन असुर की शादी सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के रनकुली गांव में अघनु असुर के घर में हुई थी. शादी के बाद से ही सोहन अपने ससुराल में रह रहा था. इसी दौरान किसी ने लाठी डंडे से पीट कर उसकी हत्या कर दी है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हत्या किसने की और क्यों की है. अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पुलिस कोई भी कदम उठाने से पहले मामले की पूरी तरह से जांच कर रही है. पुलिस क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधि के बारे में भी जानकारी ले रही है.
जिला के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आदिम जनजाति समुदाय के युवक की हत्या से सनसनी है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस इस घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से सूचना के सत्यापन को लेकर प्रयास कर रही है. फिलहाल पुलिस घटनास्थल तक नहीं पहुंची है. यह अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र है, जिसकी वजह से पुलिस हर एक कदम उठाने से पहले अच्छी तरह से सूचना का सत्यापन करने में जुटी हुई है.