लोहरदगा: जिले में कोरोना का साइड इफेक्ट सब्जियों के भाव पर भी देखने को मिल रहा है. लोहरदगा में आलू और टमाटर के भाव में आग लगी हुई है. आलू-टमाटर और प्याज का भाव आसमान छूने लगा है. आम आदमी के लिए परेशानी के इस दौर में सब्जियों की खरीदारी भी मुश्किल हो चुकी है. आलू-टमाटर और प्याज का पर्याप्त स्टाफ होने के बावजूद व्यापारी और किसानों के बाजार तक नहीं पहुंच पाने की वजह से कीमतों में अचानक से उछाल आ गया है. घर की रसोई का बजट गड़बड़ाया हुआ है. बाजार में आलू टमाटर और प्याज का भाव अचानक से बढ़ चुका है. खुदरा बाजार में आलू की कीमत 40 रुपए प्रति किलो, टमाटर की कीमत 60 रुपए प्रति किलो और प्याज की कीमत 30 रुपए प्रति किलो की हो चुकी है.
कोरोना के साइड इफेक्ट, लोहरदगा में आसमान छू रहे आलू-टमाटर के भाव - लोहरदगा में सब्जियों पर कोरोना का साइफ इफेक्ट
लोहरदगा जिले में कोरोना ने सब्जियों की कीमत बढ़ा दी है. आलू और टमाटर की कीमत बाजार में बढ़ चुकी है. थोक मंडी में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इसे कंटेंटमेंट जोन घोषित किया जा चुका है. इसी कारण से खुदरा मंडी में कीमत में उछाल आ चुका है. आलू 40 रुपए प्रति किलो और 60 रुपये प्रति किलो टमाटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: लातेहार: जयवर्धन सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी फरार, कोविड-19 सेंटर में था भर्ती
ऐसा इस वजह से हो रहा है कि शहर के ईस्ट गोला रोड को कंटेंटमेंट जोन बना दिया गया है. यहां पर कोरोना के कई मरीज मिले हैं. आलू और प्याज की थोक मंडी यही है. यहां से स्टॉक बाहर नहीं आ पा रहा है. अन्य थोक विक्रेताओं से जो आलू और प्याज खुदरा विक्रेता खरीद रहे हैं. वह खुले बाजार में मुनाफाखोरी करने से बाज नहीं आ रहे. खुले बाजार में प्रति किलो 10 से 20 रुपए तक बढ़ाकर कर बेचा जा रहा है. जिसकी वजह से आम आदमी के लिए परेशानी बढ़ चुकी है. चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अभय कुमार अग्रवाल कहते हैं कि पर्याप्त मात्रा में स्टॉक उपलब्ध है. खुदरा की विक्रेताओं की ओर से मुनाफाखोरी जा रही है. इस बात को लेकर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए. जब थोक मंडी में आलू 28 रुपये प्रति किलो उपलब्ध है तो खुदरा मंडी में वह 40 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. टमाटर का भाव मौसम के अनुसार भले ही बढ़ चुका हो, पर आलू और प्याज की कीमत खुदरा बाजार में नहीं बढ़नी चाहिए.