लोहरदगा:कृषि प्रधान इस जिले में ज्यादातर आबादी खेती पर निर्भर है. यहां के 80 फीसदी लोग खरीफ, रबी फसल के साथ-साथ सब्जियों की खेती भी करते हैं. देखा जाए तो यहां के समृद्ध किसान के सहारे गांव भी खुशहाल है. खेती पर आश्रित इस जिले में बारिश से पहले खरीफ फसल को लेकर तैयारी की जा रही है. किसानों के बीच धान बीज का वितरण किया जा रहा है. जिससे कि समय रहते किसान धान की खेती से जुड़ सकें. लोहरदगा जिले में सबसे अधिक धान की खेती ही होती है. धान बेचकर किसान अपनी जरूरतों को पूरा कर पाते हैं.
लोहरदगा में खरीफ की फसल की खेती की तैयारी शुरू, किसानों को दिए जा रहे हैं हाइब्रिड बीज - lohardaga news
बारिश से पहले लोहरदगा में खरीफ की फसल की खेती की तैयारी शुरू हो चुकी है. किसानों के बीच धान के बीज का वितरण किया जा रहा है. सरकार की तरफ से मिले हाइब्रिड बीज से किसान काफी खुश हैं.
ये भी पढे़ं:-Jharkhand: अंधविश्वास में महिला की हत्या के बाद पहाड़ी से नीचे फेंका शव, सर्च अभियान में तीन दर्जन लोग गिरफ्तार
47 हजार हेक्टेयर में धान की खेती: लोहरदगा में धान की खेती कुल 47 हजार हेक्टेयर में होती है. जिले के अमूमन सभी प्रखंडों में धान की खेती की जाती है. यही कारण है कि कृषि विभाग द्वारा धान बीज का वितरण किया जा रहा है. अब तक लगभग साढ़े तीन सौ क्विंटल हाइब्रिड धान बीज का वितरण कृषि विभाग की ओर से किसानों के बीच किया जा चुका है. राज्य सरकार की योजना के तहत बीज का वितरण हो रहा है. जिला कृषि पदाधिकारी शिव कुमार राम खुदरा वितरण योजना की कमान संभाले हुए हैं. जिसकी वजह से सभी प्रखंडों में बीज का वितरण तेजी से हो रहा है.