लोहरदगा: जिला समाहरणालय से मतदान कर्मी ईवीएम के साथ अपने-अपने बूथ के लिए रवाना हो गए. 30 नवंबर को मतदान होना है. लोहरदगा विधानसभा में 324 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें लोहरदगा विधानसभा के कुल 2, 44381 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
20 आदर्श मतदान केंद्र
बता दें कि लोहरदगा में 20 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं 9 महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं. लोहरदगा विधानसभा में 1, 23678 महिला मतदाता हैं. 1, 20723 पुरुष मतदाता हैं. वहीं 3,416 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं. इसके अलावे विशुनपुर अंश के अंतर्गत भंडरा और सेन्हा प्रखंड में भी चुनाव होना है. लोहरदगा जिले के अंतर्गत आने वाले इन मतदान केंद्रों के लिए भी सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि लोहरदगा विधानसभा में कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. जिनके भाग्य का फैसला शनिवार को ईवीएम में बंद होगा.