लोहरदगा: जनता दल यूनाइटेड से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए वरिष्ठ नेता और पूर्व एमएलसी प्रवीण कुमार सिंह जन समस्याओं को लेकर सक्रिय हो चुके हैं. स्थानीय मुद्दों को लेकर प्रवीण कुमार सिंह ने आवाज उठाना प्रारंभ कर दिया है. प्रवीण कुमार सिंह ने अंचल कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर कड़े शब्दों में चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि भ्रष्टाचार खत्म नहीं हुआ तो जोरदार आंदोलन होगा. साथ ही लोहरदगा जिले में भारतीय जनता पार्टी को धार देने को लेकर जिम्मेदारी संभाली है. इस क्रम में प्रवीण कुमार सिंह ने लोहरदगा उपायुक्त से भी मुलाकात की. कई अहम मुद्दों की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया है.
समस्याएं हल नहीं हुई तो होगा आंदोलनः भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधान पार्षद प्रवीण कुमार सिंह जन मुद्दों को लेकर सक्रिय हो चुके हैं. इस क्रम में प्रवीण कुमार सिंह ने भाजपा के प्रतिनिधिमंडल के साथ उपायुक्त डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण से मुलाकात की. उन्हें एक आवेदन भी सौंपा. साथ ही स्थानीय मुद्दों को लेकर सक्रिय रूप से काम करने का अनुरोध किया. इसके अलावे लोहरदगा जिला प्रशासन को चेतावनी भी दी कि यदि समस्याएं हल नहीं हुई और जनता के हितों की अनदेखी हुई तो भारतीय जनता पार्टी आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएगी.
लोहरदगा अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करे प्रशासन, नहीं तो आंदोलन: प्रवीण सिंह - लोहरदगा न्यूज
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रवीण कुमार सिंह लोहरदगा की राजनीति से फिर एक बार जन मुद्दों को लेकर सक्रिय नजर आ रहे हैं. जिला प्रशासन को समस्याओं के निदान को लेकर आवेदन दिया है. निदान नहीं होने की स्थिति में जोरदार आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
प्रवीण कुमार सिंह ने लोहरदगा जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि अवैध रूप से खनिज के उठाव और परिवहन पर कार्रवाई होनी चाहिए. हालांकि आवास योजनाओं के लिए बालू उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए. अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं पार हो चुकी है. बिना चढ़ावा के कोई काम होता ही नहीं. इससे जनता का विश्वास टूट रहा है. यदि इस पर रोक नहीं लगी तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा. बिजली विभाग की हालत लोगों को परेशान कर रही है. शिक्षा के लिए पलायन आज भी जारी है. गरीब बच्चे शिक्षा के अधिकार से वंचित हो रहे हैं. इसके अलावे कई सड़कों के निर्माण की ओर भी प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया.