झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में विकास योजना में पीएलएफआई के नाम पर चिपकाया पोस्टर, दी धमकी - लोहरदगा न्यूज

PLFI poster in Lohardaga. लोहरदगा में पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के नाम पर विकास योजना में पोस्टर चिपकाया गया है. जिसमें गलत तरीके से काम करने का आरोप पीएलएफआई उग्रवादी संगठन ने लगाया है. कहा है कि जनता का पैसा लूटा जा रहा है. काम को तुरंत बंद करने की चेतावनी दी गई है. काम बंद नहीं करने की स्थिति में अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई है. Naxalite poster in Lohardaga.

Naxalite poster in Lohardaga
Naxalite poster in Lohardaga

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 22, 2023, 5:47 PM IST

लोहरदगा: जिले में फिर एक बार उग्रवादी संगठन के नाम पर दहशत फैलाना शुरू हो चुका है. इस बार पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के नाम पर विकास योजना के लिए चल रहे काम को लेकर पोस्टर चिपका कर धमकी दी गई है. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस ने पोस्टर को जब्त कर लिया है. हालांकि पोस्टर चिपकाए जाने के बाद क्षेत्र में दहशत देखा जा रहा है.

पीएलएफआई का पोस्टर
भंडरा थाना क्षेत्र में पीएलएफआई ने चिपकाया पोस्टर:लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के मसमानो साहू टोली में नाली निर्माण कार्य किया जा रहा है. यहां 15वीं वित्त आयोग की राशि से 20 लाख रुपए की लागत से नाली का निर्माण हो रहा है. जहां पर पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) नामक उग्रवादी संगठन के नाम पर पोस्टर चिपकाए गया है. पोस्टर में कहा गया है कि तत्काल काम को बंद कर दें. नहीं तो अंजाम बुरा होगा. जब तक काम शुरू करने की अनुमति संगठन ना दें, तब तक काम शुरू नहीं करना है. पोस्टर में यह भी कहा गया है कि यदि अंजाम देखना है तो बिना अनुमति के काम करके देखें.

योजना स्थल पर पोस्टर चिपकाए जाने की सूचना मिलने के बाद भंडरा थाना पुलिस हरकत में आ गई. भंडरा थाना प्रभारी गौतम कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने पोस्टर को कब्जे में ले लिया है. हालांकि पोस्टर में पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के किसी भी सदस्य का नाम अंकित नहीं है. इस मामले में भंडरा थाना प्रभारी गौतम कुमार का कहना है कि विकास कार्य को किसी भी स्थिति में बंद नहीं किया जाएगा. यह शरारती तत्वों की करतूत है. पुलिस जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details